क्या सीएम पंक का UFC करियर ख़त्म हो गया है?

WWE फैंस ने इतना वेट किसी डैब्यु का नहीं किया जितना उन्होने सीएम पंक के पहले UFC मैच का इंतज़ार किया। WWE से जाने के बाद कभी भी पंक ज़्यादा फिट नहीं हो पा रहे थे। और इसी वजह से उनका डैब्यु टलता रहा। WWE भी इस स्थिति पर नज़र बनाए हुए थी की अब सीएम पंक का क्या होता है। कुछ लोग तो कह रहे थे की पंक कभी UFC में नहीं दिखाई देंगे। लेकिन उन्होने सभी को गलत साबित करते हुए UFC 203 में अपना डैब्यु मिकी गॉल के खिलाफ किया। इस मैच में आशा के अनुसार पंक अच्छा नहीं कर पाए, और मिकी ने उन्हे बुरी तरह हरा दिया। इस मैच के बाद पंक काफी चोटिल दिख रहे थे, और इस बात का भी उन्हे अंदाज़ा हो गया होगा की UFC कितना मुश्किल है। एक इंटरव्यू में जब UFC के बॉस डेना वाइट से पूछा गया की क्या पंक कभी वापसी करते दिखेंगे तो उन्होने ज़्यादा आशाजनक जवाब नहीं दिया। उन्होने कहा,"मेरे हिसाब से अब शायद वो वापसी नहीं पर पाएंगे, पंक UFC में लड़ना चाहते थे और उन्होने वो किया। इसी वजह से मैं उनकी काफी रैस्पेक्ट करता हूँ। "उन्होने काफी सालों तक इसके लिए प्रैक्टिस भी की और आखिरकार कई दिनों की मेहनत के बाद उन्हे यहाँ लड़ने का मौका मिला। उन्होने जो चाह रखी थी, वो उसे पूरा करने में सफल रहे।" आपको बता दें की अभी तक पंक ने अपने UFC करियर के बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन कई सूत्रों से पता चल रहा है की पंक एक बार और कोशिश किए बिना सन्यास नहीं लेंगे।

youtube-cover