तुम सब लोग मुझे रुलाना चाहते हो: सीएम पंक

UFC 203 में बीता दिन पंक के लिए अच्छा नहीं रहा। लोगों को आशा थी कि वह इस फाइट को जीतेंगे या नहीं भी जीते तो कम से कम टक्कर तो देंगे। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। पूर्व WWE चैंपियन, मिकी गॉल से आराम से हार गये। हालांकि हमने इसमें से कई सकारत्मक चीजें भी नोटिस की। वह सिर्फ एक अच्छी स्ट्राइक ही कर सके। बहुत लोगों इस मौके पर पंक का मजाक भी उड़ाया। लेकिन सीएम पंक सम्मान के हकदार हैं और लोगों को उनका सम्मान करना चाहिए। पंक का मुकाबला उनसे ज्यादा युवा लेकिन उनसे ज्यादा अनुभवी फाइटर से हुआ। जिसके मांद में पंक घुसकर मुकाबला करने गये थे। -पंक प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी चतुराई से जवाब देते नजर आये। पंक के दाएं कान पर सफ़ेद पट्टी बंधी थी। इसके अलावा उनके चेहरे पर कुछ खरोंच भी थी। लेकिन इसके बावजूद वह अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर में थे। -पंक ने इस मुकाबले को “जादुई” बताया। उन्होंने ये माना कि पूरा मुकाबला उनके लिए निराशाजनक रहा। लेकिन ये कठिन मुकाबला था। पंक ने इसके अलावा कोई भी बात छिपायी नहीं। पंक ने कहा, “ये मेरी ज़िन्दगी का दूसरा सबसे अच्छा दिन था। पहला जब मेरी पत्नी से मेरी शादी हुई थी।” -जब उनसे पुछा गया कि केज में जाने से पहले उनके दिमाग कौन सा पल चल रहा था। पंक ने कहा कि मुझे खुद पर और अपने कोच और टीम पर भरोसा था। “मैं सोच रहा था कि मैं ही जीतने वाला हूँ। मैं अपनी जीवन का आनन्द उठाने की कोशिश करता हूँ। ये एक बुरा दिन था।” -पंक परिणाम पर बात करते हुए भावुक हो गये। गॉल मुझपर काफी भारी पड़े। ये काफी कठिन था। “मैं हारा। ये वास्तव में बहुत ही अपसेट करने वाला पल था। लेकिन मुझे पता है मैं उससे बेहतर हूँ।” शायद वह अपनी आलोचनाओं की ओर इशारा कर रहे थे। -जब उनसे पूछा गया कि इस हार के बाद उनकी पत्नी (एजे ली) ने क्या कहा, तो पंक हँसते हुए स्पोर्ट्स मीडिया से कहते हैं कि आप लोग मुझे रुलाना चाहते हैं।” लेकिन उन्होंने आगे कहा कि मेरी पत्नी को मुझपर गर्व है। -पंक के कोच और उनकी टीम को भी उनपर गर्व है। लेकिन वह निराश हैं। -चोटिल होने की वजह से पंक को जिम से दूर रहने की सलाह दी गयी है। उनके कई टाँके भी लगे हैं। लेकिन सबकुछ सही रहा तो वह मंडे को जिम में नजर आयेंगे। यहाँ आप इस प्रेस कांफ्रेंस का पूरा वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover