'मैं अपने UFC डैब्यू मैच में जीत हासिल करुंगा'

पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक अपना UFC डैब्यू करने से चंद दिन दूर हैं। वो 10 सितंबर (भारतीय समयानुसार 11 सितंबर) 2016 को UFC 203 में डैब्यू करेंगे। साल 2014 में सीएम पंक ने WWE छोड़कर डैना वाइट के प्रोमोशन UFC को जॉइन कर लिया था। जून 2015 में सीएम पंक ने ड्यूक रूफस के अंडर उनकी एकेडमी में ट्रेनिंग करनी शुरु कर दी। उसी साल अक्टूबर में रूफस ने एलान किया कि सीएम पंक ने अपना कंधा चोटिल कर लिया है, जिसकी वजह से उनका डैब्यू टल गया। फरवरी 2016 में उन्हें हार्निएटिड डिस्क की समस्या हुई और उनकी सर्जरी हुई। 23 जून 2016 को UFC के अनफिल्टर्ड पोडकास्ट में सीएम पंक ने एलान किया कि वो UFC 203 में डैब्यू करेंगे और उनका विरोधी मिकी गॉल होगा। मिकी गॉल ने अपने डैब्यू मैच में माइक जैक्सन को हराकर सीएम पंक के खिलाफ लड़ने का मौका हासिल किया है। डैना वाइट ने गॉल को वादा किया था कि अगर वो जैक्सन को हराने में कामयाब रहे तो उनका सामना सीएम पंक के साथ होगा। सीएम पंक, जोकि पिछले साल से काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनका कहना है कि वो गॉल को हराने में कामयाब होंगे। पंक ने कहा कि वो गॉल को हराने में अपने किसी रैसलिंग मूव का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सीएम पंक काफी चुस्त दुरुस्त लग रहे हैं, उन्हें देखकर पता चलता है कि उन्होंने कितनी ज्यादा मेहनत की है। UFC ने सीएम पंक की डॉक्यूमेंट्री द इवोल्यूशन ऑफ पंक के 3 एपिसोड रिलीज किए हैं। जिसमें उनके ट्रेनिंग के पहले दिन से लेकर मौजूदा दौर तक का सफर दिखाया है। सीएम पंक की डॉक्यूमेंट्री में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिखाया गया है। उसमें उनकी चोटों के बारे में भी जिक्र हैं। आपको क्या लगता है, UFC डैब्यू में सीएम पंक जीत हासिल कर पाएंगे ?