'सीएम पंक अपने UFC डैब्यू से सबको हैरान कर देंगे'

पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने प्रोफेशनल रैसलिंग को छोड़कर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स(MMA) में करियर बनाने के बारे में सोचा। सीएम पंक के WWE में आखिरी कुछ साल काफी विवादास्पद थे। सीएम पंक UFC 203 में डैब्यू करते हुए ओहायो में 24 साल के मिकी गॉल के खिलाफ लड़ेंगे। सीएम पंक अपने UFC डैब्यू को लेकर खासी तैयारी कर रहे हैं। वो पूर्व UFC लाइटवेट चैंपियन एंथनी शॉटाइम पैटिस के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिन्हें 27 अगस्त 2016 को फैदरवेट कैटेगरी के डैब्यू में चार्ल्स ऑलीवीरा के खिलाफ तीसरे राउंड में सबमिशन के जरिए जीत मिली। पैटिस ने रोडोल्फो रोमन को इंटरव्यू दिया औऱ उन्होंने सीएम पंक के डैब्यू के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, "सीएम पंक काफी अच्छे लग रहे हैं और वो काफी लोगों को सरप्राइज कर देंगे। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। एकाध हफ्ते ही रह गए हैं, उनकी फाइट के लिए औऱ वो इसके लिए तैयार हो रहे हैं। लोगों को लगता है कि पंक अच्छे नहीं है, लेकिन ऐसा जरा भी नहीं है। पैटिस 155 पाउंड में UFC के अविवादित चैंपियन ऱहे हैं लेकिन UFC 185 में उन्हें राफेल डॉस एंजोस के खिलाफ हार नसीब हुई थी। सीएम पंक के डैब्यू के लिए पंक और पैटिस पिछले 2 महीने से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। देखना होगा कि सालों की मेहनत और ट्रेनिंग का 10 सितंबर को होने वाली UFC में क्या परिणाम निकलता है। सीएम पंक का पुराना कॉम्बैट फाइट से कोई लेना देना नहीं रहा है। UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट द्वारा साइन किए जाने के बाद अब उन्हें MMA में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। पंक के साइन करने की वजह से कंपनी में काफी सारे फाइटर नाराज हो गए थे, क्योंकि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया था, जहां सीएम सीधे पहुंच गए। सीएम पंक का सामना अपने से युवा रैसलर के साथ होगा। सीएम पंक का सामना ऐसे फाइटर के साथ होगा, जो अपने बचपन से ही इसके लिए ट्रेनिंग कर रहा है। सीएम पंक और गॉल का सामना UFC 203 के मेन कार्ड में 10 सितंबर को होगा। भारत में ये मैच 11 सितंबर को होगा।