मैं अभी भी दो वेट का वर्ल्ड चैंपियन हूँ, UFC किसी को बेवकूफ नहीं बना सकती: कोनोर मैकग्रेगर

ऐसा लग रहा है कि कोनोर मैकग्रेगर से उनका फेदरवेट और लाइटवेट ख़िताब लेने के लिए UFC को सेना की मदद लेनी होगी। पिछले हफ्ते UFC फाइट नाईट 101 ब्रॉडकास्ट पर UFC ने ये घोषणा करी की कोनोर मैकग्रेगर ने खुद से अपनी फेदरवेट चैंपियनशिप छोड़ दी है और अबसे वे दो वेट के चैंपियन नहीं रहें। तबसे लेकर अबतक कोनोर मैकग्रेगर शांत थे। लेकिन फिर शुक्रवार को आयरलैंड के ब्लेफास्ट के द देवेनिष बार में सवाल जवाब के दौरान UFC की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी भी उनका फेदरवेट चैंपियनशिप उनके घर पर रखा हुआ है। कोनोर मैकग्रेगर ने कहा, “UFC और मेरे बीच कुछ चल रहा है, वो मुझे किनारे करना चाहते हैं, लेकिन दरकिनार नहीं होऊंगा। मेरे पास अभी भी वो ख़िताब है और वो ख़िताब घर पर है। मैं आज भी दो वेट का चैंपियन हूँ, अगर किसी को मुझसे ये ख़िताब लेना है तो उसे वो मुझसे जीतकर लेना होगा। मैं कई आर्टिकल्स पढता हूँ, ऑनलाइन चीज़ें देखता हूं, लेकिन कहीं भी मेरे ख़िताब को मुझसे अलग नहीं बताया जाता। दोनों बेल्ट मेरे पास ही हैं। “एडी [अल्वारेज़] अभी भी कुछ समझ नहीं पा रहे। मैंने पिछले हफ्ते ही मुकाबला किया था। दोनों बेल्ट मेरे हैं। उन्हें जो कहना है वो कहें। उन्हें नकली बेल्टों से खेलना है तो खेलें। जोस और एड को KO किया और अब आपके सामने दो वेट का वर्ल्ड चैंपियन खड़ा है। मैं UFC से कहना चाहूंगा कि मुझे उनकी कंपनी पसंद है और वे किसी को बेवकूफ न बनाएं। “मैं उन्हें शुभकामना देता हूँ, लेकिन ख़िताब अभी भी मेरा है। किसी को मुझसे लड़कर मुझसे वो बेल्ट लेना होगा। कीबोर्ड द्वारा ऑनलाइन नहीं। कीबोर्ड के माध्यम से मुझे मेरा बेल्ट लेनेवालों को बेल्ट चाहिए तो आकर मुझसे मुकाबला करें और बेल्ट लेकर जाएँ।” वहीँ गुरुवार को UFC के अध्यक्ष डैना वाइट ने याहू स्पोर्ट्स को ये बात बताई की क्यों मैकग्रेगर फेदरवेट चैंपियन नहीं रहें।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications