'मैं ब्रॉक लैसनर को आसानी से हरा सकता हूं'

क्विंटन जैक्सन

प्रोफेशनल रैसलिंग की बात जब की जाती है, तो ब्रॉक लैसनर ना सिर्फ एक बड़ा नाम है, बल्कि वो UFC में पैसे कमाने वाले स्टार भी है। लैसनर पूर्व NCAA डिवीजन रैसलर है और वो अपने शरीर का फायदा उठाते हुए अपने विरोधी को डोमिनेट करते है, फिर चाहे वो रिंग के अंदर हो, UFC में। द बीस्ट पूर्व UFC हैवीवेट चैम्पियन भी है, जिन्होंने फ्रैंक मिर, शेन कार्विन और रैंडी कौचर जैसे फाइटर्स को हराया है। जहां एक तरफ लैसनर से सब डरते है, तो एक फाइटर ऐसा भी है जो कहता है कि उसे पूर्व WWE चैम्पियन से डर नहीं लगता और वो उन्हें आसानी से हरा देंगे। जैक्सन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो मुझे हरा पाएंगे। ब्रॉक एक शानदार एथलीट है, वो खुद को काफी जल्दी हालात के हिसाब से ढाल लेते है, वो सीखते काफी जल्दी है और मैं उनसे काफी प्रभावित हूँ। 'प्रोफेशनल रैसलिंग से MMA में आने वाले वो सबसे पोपुलर फाइटर हैं, लेकिन मैं उन्हें आसानी से हरा सकता हूँ। 'ब्रॉक मेरे सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएंगे और हार मान लेंगे। लेकिन फिर भी मैं उनकी काफी इज्ज़त करता हूँ"। [caption id="attachment_64467" align="alignnone" width="669"] क्विंटन जैक्सन[/caption] क्विंटन जैक्सन पूर्व UFC लाइट हैवीवेट चैम्पियन है, जोकि अब विरोधी प्रोमोशन बैलटर MMA में है। यूनाइटेड स्टेटस एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा किए डोप टेस्ट में फेल पाने के बाद लैसनर का MMA में फ्यूचर भी खतरे में है। UFC में लैसनर का आखिरी मैच UFC 200 के मेन इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के मार्क हंट के साथ हुआ था, जोकि लैसनर के लिए एक खतरनाक मैच भी कहा गया था। जैक्सन पिछले 17 सालों से MMA में है और उन्हें यहाँ का अच्छा अनुभव है, तो लैसनर इस खेल में साल 2007 में ही आएँ। लैसनर इस खेल में इसलिए कामयाब हो पाए, क्योंकि उनके अंदर लड़ने का अलग ही जज्बा है और वो अपनी एथलेटिक बॉडी का फायदा भी उठाते है। लैसनर और जैक्सन के बीच अगर मैच होता है, तो इसमें पैसे भी कमाए जा सकते है और प्रोफेशनल रैसलिंग के साथ MMA के फैंस भी इसे पसंद करेंगे। लेखक - माइक डियाज़, अनुवादक- मयंक मेहता