सोंजय दत्त ने बताया कि उन्होंने किस वजह से WWE जॉइन नहीं की

ग्लोबल फोर्स रैसलिंग (पहले TNA) के भारतीय सुपरस्टार सोंजय दत्त ने पत्रकारों के साथ एक कॉन्फ्रैंस कॉल अटैंड की। इस कॉल के दौरान दत्त ने कई सारे सवालों का जवाब दिया। WrestlingInc.com ने उनसे सवाल किया कि किस कारण से उन्होंने WWE की वजह GFW को जॉइन किया। सोंजय दत्त ने बताया कि उनके लिए करियर का चुनाव करते वक्त परिवार का ध्यान सबसे पहले था। सोंजय दत्त TNA के शुरुआती दिनों से उसका हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने साल 2003 में कंपनी में डैब्यू किया और वो X-डिवीजन का एक अच्छा नाम थे। उन्होंने कंपनी में कई कार्यकाल बिताए हैं और वो फिलहाल अप्रैल से कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं। भारतीय मूल के रैसलर सोंजय दत्त GFW में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। वो एक प्रोड्यूसर के साथ-साथ रैसलिंग भी करते हैं और वो X-डिवीजन चैंपियन हैं। सोंजय दत्त 2003 में कंपनी जॉइन करने के बाद पहली बार चैंपियन बने हैं। उन्हें साल 2016 में WWE द्वारा ओरलैंडो परफॉर्मेंस सैंटर में गेस्ट ट्रेनर के तौर पर जॉब का ऑफ दिया गया था। सभी को चौंकाते हुए सोंजय दत्त ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। सोंजय दत्त के इस बड़े फैसले के पीछे कई चीजें थी। अपनी बीवी और 2 बच्चों की वजह से उन्होंने WWE जॉइन नहीं की। इस बारे में बोलते हुए सोंजय ने कहा, "मेरी उम्र 35 साल हो चुकी है, मेरी बीवी और 2 बच्चे हैं। ऐसे में कोई भी फैसला करने से पहले मुझे अपने परिवार के बारे में सोचना पड़ता है।" इसके अलावा रिंग ऑफ ऑनर रैसलिंग प्रमोशन की तरफ से भी सोंजय के लिए ऑफर आया था। स्टीव कोरिनो के रिंग ऑफ ऑनर छोड़ने के बाद ROH के लोगों ने दत्त से अनाउंस टीम का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे भी ठुकरा दिया। 17 अगस्त को होने वाले Destination X में सोंजय दत्त अपना X-डिवीजन टाइटल ट्रेवर ली के खिलाफ लैडर मैच में डिफेंड करेंगे। GFW की स्टोरीलाइन में ट्रेवर ने सोंजय दत्त की चैंपियनशिप बैल्ट चुरा ली है, ऐसे में सोंजय उसे वापिस पाना चाहेंगे।

youtube-cover