अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप(UFC) 209 का आयोजन लॉस वेगास के टी-मोबाइल एरिना में हुआ। शो का मेन इवेंट मैच वैल्टरवेट चैंपियन टायरन वुडली और 5 बार के किक बॉक्सिंग चैंपियन स्टीफन थॉम्पसन के बीच था। शो का को-मेन इवेंट खबीब और फर्ग्यूसन के बीच बुक किया गया था, लेकिन खबीब के चोटिल होने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। मेन कार्ड में 5 मैच देखने को मिले। UFC 209 के सभी मैचों के रिजल्ट्स आप नीचे देख सकते हैं: -मेन कार्ड की पहली फाइट हैवीवेट कैटेगरी के लिए एलिस्टर ओवरीम और मार्क हंट के बीच हुई। ये फाइट 3 राउंड तक चला, जिसमें ओवरीम ने नॉकआउट(KO) के जरिए जीत हासिल की। -विमेंस स्ट्रॉवेट डिवीजन में सिंथिया कैल्विलो और एमैंडा कूपर के बीच फाइट हुई। सिंथिया ने UFC में पहला मैच खेलते हुए अपनी विरोधी को सबमिशन के जरिए पहली ही राउंड में ढेर किया। -मिडलवेट डिवीजन में डैन कैली ने रशद इवांस को 3 राउंड तक चले मैच में 29-28, 28-29, 29-28 के स्कोर से हराया। -लाइटवेट डिवीजन में डेविड टेमर का सामना लैंडो वैनेटा के साथ हुआ। ये फाइट 3 राउंड की थी, जोकि आखिर तक चले। आखिर में रैफरियों ने फैसला 30-27, 30-27, 30-27 के स्कोर से डेविड के पक्ष में सुनाया।
-शो के मेन इवेंट फाइट में वैल्टरवेट चैंपियन टायरन वुडली का सामना 5 बार के किकबॉक्सिंग चैंपियन स्टीफन थॉम्पसन के साथ हुआ। 5 राउंड की इस फाइट में कोई भी फाइटर एक दूसरे को नॉकआउट नहीं कर सका। जिसके बाद फैसला रैफरियों ने 48-47, 47-47, 48-47 ने टायरन वुडली के पक्ष में सुनाया और उन्होंने अपना खिताब बरकरार रखा।