अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के इवेंट UFC 215 का आयोजन अमेरिका के अल्बर्टा के एडमॉन्टन में हुआ। मेन इवेंट में अमैंडा न्यूनिस और वैलेंसिया शावचैंको के बीच बैंटमवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला।
पहले UFC ने एलान किया हुआ था कि मेन इवेंट फ्लाईवेट चैंपियनशिप दिमित्रियस जॉनसन और रे बोर्ग के बीच होगा लेकिन मैच से एक दिन पहले कंपनी द्वारा एलान किया गया कि बोर्ग की बीमारी के वजह से चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जाएगी।
UFC 215 में हुई फाइट्स के रिजल्ट्स:
अमैंडा न्यूनिस vs वैलेंसिया शावचैंको
UFC बैंटमवेट चैंपियनशिप के लिए हुई इस फाइट में ब्राजील की फाइटर अमैंडा न्यूनिस ने 47-48, 48-47, 48-47 से शावचैंको को हराया और कामयाबी के साथ अपने खिताब का बचाव किया। ये मुकाबला पूरे 5 राउंड तक चला। शावचैंको ने भी जबरदस्त फाइट की लेकिन आखिरी क्षणों में की गई गलती की वजह से न्यूनिस उन्हें नीचे गिराने में कामयाब रहीं और यही हार और जीत का अंतर साबित कर गया।राफेल डॉस एंजोस vs नील मैग्नी
मैन्स वैल्टरवेट डिवीजन में राफेल डॉस एंजोस ने नील मैग्नी को पहले ही राउंड में सबमिशन के जरिए मात दी।Advertisement
First round finish!!@RdosAnjosMMA gets the first round sub at #UFC215!! RDA making a welterweight run! pic.twitter.com/INcYw92sam — UFC (@ufc) September 10, 2017
हैनरी सैऊडो vs विलसन रीस
फ्लाइटवेट डिवीजन के मैच में हैनरी सैऊडो ने विलसन रीस को टैक्निकल नॉकआउट के जरिए हराया। ये मुकाला दूसरे राउंड में ही खत्म हो गया।"I'm coming." @HenryCejudo
"I'm waiting." @MightyMouseUFC#UFC215 pic.twitter.com/M72YqiL54H — UFC (@ufc) September 10, 2017
आईलर लतीफी vs टायसन पैड्रो
लाइट हैवीवेट डिवीजन की फाइट में आईलर लतीफी ने टायसन पैड्रो को एकतरफा फैसले के जरिए 29-28, 29-28, 30-27 से मात दी।
Big slam by @LatifiMMA but @Tyson_Pedro_ takes it and throws up a triangle! #UFC215 pic.twitter.com/nT74dMngAV — UFC (@ufc) September 10, 2017
जैरेमी स्टीफंस vs गिलबर्ट मैलेंडेज़
जैरेमी स्टीफंस ने गिलबर्ट मैलेंडेज़ को 30-26, 30-26 30-25 से मात दी।Stephens is FIRED UP ? what a win!! @LilHeathenMMA #UFC215 pic.twitter.com/S913mky5uu
— UFC (@ufc) September 10, 2017