UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रचा इतिहास, वरुण धवन ने दी बधाई

हाल ही में हुए UFC 220 में स्टीपे मिओचिच ने फ्रांसिस एनगानू को हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हराते हुए उन्होंने इतिहास रचा। लगातार तीसरी बार इस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाले वो पहले फाइटर भी बने। इस एतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक वरुण धवन ने भी स्टीपे मिओचिच को बधाई दी।

आपको बता दें कि धवन पहले से ही WWE के साथ UFC के बहुत बड़े फैन हैं और वो हर इवेंट को पूरी तरह से फॉलो करते हैं। इसके अलावा पिछले साल हुए WWE लाइव इंडिया के दौरान भी वरुण धवन ने लाइव इवेंट को प्रमोट किया, यहां तक कि उन्होंने रिंग में आकर शील्ड vs समोआ जो, शेमस और सिजेरो के मैच को कॉल आउट भी किया। धवन अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर फाइटिंग से जुड़ते हुए पोस्ट करते रहे हैं और UFC भी उनके पोस्ट को रीट्वीट कर चुकी है। स्टीप मिओचिच को (Baddest man on the planet) भी कहा जाता है। इसकी पीछे की वजह उनका लड़ने की वजह है, पिछले चार मैचों में उनका ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा रहा है कि हर कोई उनसे लड़ने से बचता है। UFC 198 में फैब्रेसियो वेर्डियम को पहले ही राउंड में टेक्निकल नॉक आउट के जरिए हराकर वो हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके बाद उन्होंने UFC 203 में एलिस्टेयर ओवरीम को भी पहले ही राउंड में उन्होंने टीकेओ से हराकर पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड किया था। UFC 211 में मिओचिच ने जूनियर डॉस सैंटोस को पहले ही राउंड में मात देते हुए दूसरी बार अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। इसके बाद उन्होंने हाल ही में हुए UFC 220 में फ्रांसिस एनगानू को हराकर लगातार तीसरी बार अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने का कारनामा किया।

Edited by Staff Editor