पूर्व UFC चैम्पियन विटोर बेलफोर्ट ने हाल ही में ये घोषणा की है कि उनकी अगली फाइट उनकी आखिरी होगी। बेलफोर्ट के UFC कांट्रैक्ट के मुताबिक, उनकी एक आखरी फाइट अभी बाकी है। FloCombat के एक इंटरव्यू में इस लैजेंड ने एक चौंकाने वाली घोषणा की है कि वो अपनी आखिरी फाइट सीएम पंक के साथ लड़ना चाहते हैं। वीटोर बेलफोर्ट (25-13-0) ने अपनी पिछली फाइट केल्विन गस्टेलम के खिलाफ UFC फोर्टलेजा में हारी थी, वो उनकी लगातार तीसरी हार थी। FloCombat के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह बार बार वजन बढ़ा-घाटा कर परेशान हो चुके हैं और अब अपनी आखिरी फाइट 205 पाउंड भार वर्ग में ही करना चाहते हैं। उनकी ये भी ख्वाइश है कि उनकी आखिरी फाइट तब हो, जब UFC Rio de Janerio में आए UFC 212 के लिए। 'The Phenom' के नाम से जाने-जाने वाले विटोर ने अपने करियर के 20 साल UFC में बिताए हैं। कई बड़े बड़े UFC फाइटर्स के नाम उनके साथ जुड़े हैं। इस लैजेंड को अपनी आखिरी 5 फाइट्स में 4 में हार का सामना करना पड़ा। विटोर अपनी आखिरी फाइट के लिए किसी कमजोर फाइटर की तलाश कर रहे हैं। वो ये फाइट 205 पाउंड कैटेगरी में लड़ना चाहते हैं क्योंकि 185 पाउंड पर खुद को लाना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने ये सारे खुलासे FloCombat के एक इंटरव्यू में किए। विटोर ने कहा, "मैं UFC से बात करूंगा कि मैं 205 पाउंड पर ही लड़ना चाहता हूं ओर मैं ये फाइट किसी बहुत बड़े फाइटर से नहीं लड़ना चाहता हूं। मैंने बड़े फाइटर के साथ पहले भी फाइट लड़ चुका हूं। सीएम पंक के साथ फाइट भी काफी अच्छी हो सकती है।