11 जुलाई, 2016 का दिन MMA के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन हो गया। अमेरिका की टैलेंट एजेंसी WME-IMG ने UFC को 4 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। WME-IMG ने सिल्वर लेक पार्टनर्स, KKR और MSD कैपिटल के साथ मिलकर ये खरीददारी की है। लोरेंजो फेर्टिटा अब सीईओ नही रहेंगे लेकिन उनकी और उनके भाई फ्रैंक की हिस्सेदारी अभी भी कंपनी में रहेगी। MMA में 9% हिस्सेदारी रखने वाले डैना वाइट अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे। WME_IMG के दोनों सीईओ, एरी इमानुएल और पैट्रिक वाइटशेल ने कहा," हम काफी खुशकिस्मत हैं कि UFC और उसके एथलिटों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले दशक में फेर्टिटा भाइयों, डैना वाइट और उनकी टीम के कारण कंपनी ने जबरदस्त विकास किया है। अब ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम UFC को विश्व स्तर पर और ज्यादा सफल बनाएं।" 2000 में फेर्टिटा भाइयों ने 2 मिलियन डॉलर में UFC को खरीदा था और अब इसकी कीमत 4 बिलियन डॉलर हो गई है। डैना वाइट ने भरोसा दिलाया है कि नए खरीददारों के आने से खेल को कोई प्रभाव नही पड़ेगा और वो इसे एक और नए स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे। लोरेंजो फेर्टिटा ने कहा," पिछले कई सालों से WME-IMG हमसे जुड़े हैं और अब वो UFC को विश्व स्तर पर और ज्यादा प्रसिद्ध करने की कोशिश करेंगे। सबसे अच्छी बात है कि कंपनी को लेकर उनकी सोच हमसे काफी मिलती है।