Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए अनोखे और स्टाइलिश नाम किस तरह बनाएं?

Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए अनोखे और स्टाइलिश नाम
Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए अनोखे और स्टाइलिश नाम

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है। कई लोगों ने गेम के लिए रजिस्टर किया था और काफी लोग Battlegrounds Mobile India के लिए स्टाइलिश और अनोखे नाम रखने की इच्छा रहते हैं। आईडी बनाते समय नाम रखा जाता है लेकिन आप बाद में नाम को रिनेम कार्ड की मदद से बदल भी सकते हैं।

एंड्रॉइड या iOS के कीबोर्ड से स्टाइलिश नाम नहीं बनाया जा सकता क्योंकि इसमें स्टाइलिश सिम्बॉल्स नहीं रहते हैं।

स्टाइलिश और अनोखे नाम (Image via Pinterest)
स्टाइलिश और अनोखे नाम (Image via Pinterest)

खिलाड़ी nickfinder.com, lingojam.com और fortnite.freefire-name.com जैसी वेबसाइट से अनोखे और स्टाइलिश नाम तैयार कर सकते हैं। उदाहरण के लिए nickfinder.com जैसी वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है। आप वहां जाकर अपने नाम को खुद डिजाइन कर सकते हैं और उसमें सिम्बॉल्स जोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनोखे सिम्बॉल्स के साथ 60 स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाड़ियों को जरूर उपयोग करना चाहिए


Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए अनोखा नाम कैसे बनाएं?

आप इन स्टेप्स का पालन करके Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए शानदार नाम बना सकते हैं:

  • ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाएं और वहां अपना नाम टेक्स्ट की जगह पर डालें।
  • आप सिम्बॉल्स चुन सकते हैं और फिर फोंट्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • नाम बनाने के बाद आप उसे कॉपी करके Battlegrounds Mobile India (BGMI) में जाकर उपयोग कर सकते हैं और अपना नाम बदल सकते हैं।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) के प्लेयर्स गेम के अंदर से रिनेम कार्ड खरीद सकते हैं आय फिर नया नाम बनाते समय कार्ड खरीद सकते हैं।

नोट: यह आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कई लोगों को नाम बदलने के बारे जानकारी नहीं होगी! इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनकी ताकत से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है