एक कोशिश हेल्दी गेमिंग को बढ़ावा देने की करी गयी है PUBG MOBILE द्वारा। PUBG MOBILE का नया गेमप्ले मैनेजमेंट सिस्टम ख़ास बनाया गया है 18 साल से काम उम्र के बच्चों के लिए। यह नया सिस्टम एक मैसेज भेज देता है खिलाड़ियों को और उनको याद दिलाता है गेम से ब्रेक लेने का। नए फीचर के टर्म्स के तहत , 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गेमिंग एडवाइजरी पढ़नी होगी गेम शुरू होने से पहले। कुछ स्पेसिफिक समय के बाद खिलाड़ियों को मैसेज मिलता है गेम से ब्रेक लेने का। Vincent Wang जो अस्सिस्टेंट जनरल मैनेजर है टेनसेंट के , उन्होंने बताया की गेम वाले चाहते हैं की खिलाड़ियों को सोच समझ के डिसिशन लेना चाहिए जब बात आती है की वह कितना समय लगा रहे हैं गेम को खेलने में। "आज की अनाउंसमटन एक कदम है जिससे दुनिया भर के खिलाड़ी गेम का आनद ले सकें लेकिन धीरे धीरे चीज़ों का ध्यान रखते हुए" - Wang ने कहा। लेटेस्ट अपडेट में एक रजिस्टर बटन है जो पॉप अप के साथ आता है जो आगे आपको एक पेज पर ले जाता है जिसमे आपको अपने पेरेंट्स या गार्डियन की कांटेक्ट डिटेल्स भरनी होंगी और उसको वेरीफाई करना होगा ONE टाइम पासवर्ड ऑथेंटिकेशन प्रोसेस में। हालाँकि बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो 18 साल से ऊपर की आयु के हैं और फिर भी उनको इन मैसेज का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे खिलाड़ियों को लिए हमने एक सलूशन बनाया है :
Step 1 : PUBG MOBILE गेम खोलें और लॉबी में जाएं।
Step 2 : सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें जो राइट कार्नर पर होता है।
Step 3: नीचे आते वक़्त सेटिंग्स में आपको एक OTHER टैब का बटन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको गेमप्ले मैनेजमेंट का ऑप्शन दिखेगा एक लेबल के साथ 'Age 18 or above,जिसमे आपको हाँ या ना में से एक चुन ना होगा।