3 बड़े खिलाड़ी जो Paris Olympics 2024 के दौरान भारत को नहीं दिला पाए मेडल

मीराबाई चानू और पीवी सिंधू (Photo Credit - @SquatUniversity/@Pvsindhu1)
मीराबाई चानू और पीवी सिंधू (Photo Credit - @SquatUniversity/@Pvsindhu1)

India Performance At Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 अब समाप्त हो चुका है और भारत का प्रदर्शन इस बार ज्यादा कुछ अच्छा नहीं रहा। भारतीय खिलाड़ी इस बार उतने मेडल नहीं जीत पाए, जितना उम्मीद की गई थी। एक रजत और पांच कांस्य पदक के साथ भारत को कुल मिलाकर छह ही मेडल मिले। जबकि कुल मिलाकर 10 मेडल की उम्मीद जताई जा रही थी। भारत के पेरिस ओलंपिक में 10 मेडल का आंकड़ा क्रॉस ना कर पाने का बड़ा कारण भी रहा। कई सारे ऐसे एथलीट रहे जो चौथे स्थान पर रहे।

कुल मिलाकर छह इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स चौथे पायदान पर रहे और इसी वजह से भारत के मेडल्स की संख्या कम हो गई। अगर इन इवेंट्स में आधे खिलाड़ियों ने भी तीसरा स्थान हासिल किया होता तो टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड टूट जाता।

हम आपको बताते हैं कि उन 3 बड़े खिलाड़ियों के बारे में, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को मेडल नहीं दिला पाए।

3.लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग)

लवलीना बोरगोहेन से इस बार पेरिस ओलंपिक खेलों में काफी ज्यादा उम्मीद थी। उन्होंने टोक्यो के दौरान कांस्य पदक जीता था और इसी वजह से इस बार भी उनसे मेडल की आस थी। हालांकि वो इस बार पदक नहीं जीत पाईं। उन्हें क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से उनका मेडल जीतने का सपना भी टूट गया था।

2.मीराबाई चानू - वेटलिफ्टिंग

मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले ही दिन भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया था। इस बार भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन इस बार वो अपने टोक्यो ओलंपिक के परफॉर्मेंस को दोहरा नहीं पाईं। मीराबाई चानू को इस बार चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह भारत को एक बड़ा झटका लगा।

1.पीवी सिंधू - बैडमिंटन

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू से हर किसी को मेडल की आस थी। पिछले दो ओलंपिक से वो भारत को मेडल दिला रही थीं लेकिन पेरिस उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा। पीवी सिंधू को इस बार क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका मेडल जीतने का सपना भी टूट गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now