India Performance At Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर समाप्त हो चुका है। भारत के खिलाड़ियों ने इस बार अलग-अलग स्पर्धाओं में कुल मिलाकर छह मेडल अपने नाम किए, जबकि एक मेडल को लेकर फैसला आना बाकी है। भारत का प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले इस बार काफी खराब रहा। टोक्यो में भारत ने 1 गोल्ड समेत कुल सात मेडल जीता था लेकिन इस बार केवल 6 ही मेडल आया।
हालांकि भारत को इस बार 10 से ज्यादा पदक भी मिल सकते थे लेकिन कई सारे स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ी चौथे स्थान पर रहे और इसी वजह से मेडल का सपना टूट गया। हम आपको बताते हैं कि पेरिस ओलंपिक में किन-किन इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इन इवेंट्स में चौथे स्थान पर रहे भारतीय खिलाड़ी
1.लक्ष्य सेन - बैडमिंटन
मेंस सिंगल्स बैडमिंटन में भारत के लक्ष्य सेन चौथे पायदान पर रहे। उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद वो ब्रॉन्ज मेडल मैच भी हार गए।
2.मीराबाई चानू - वेटलिफ्टिंग
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में पहले दिन ही भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया था लेकिन इस बार वो चौथे नंबर पर रहीं।
3.मनु भाकर - शूटिंग
मनु भाकर इससे पहले दो कांस्य पदक जीत चुकी थीं और उनसे लगातार तीसरे मेडल की उम्मीद थी। हालांकि 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में वो चौथा स्थान ही हासिल कर सकीं।
4.अर्जुन बबूता - शूटिंग
भारत के एक और युवा निशानेबाज अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे थे। वो महज थोड़े से अंतर से चूक गए थे।
5.धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भकत - तीरंदाजी
तीरंदाजी में धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भकत मिक्स्ड टीम इवेंट में चौथे पायदान पर रहे थे। इन्हें USA से हार का सामना करना पड़ा था।
6.माहेश्वरी और अनंतजीत - शूटिंग
शूटिंग में भारत को एक और निराशा हाथ लगी थी। स्कीट शूटिंग के मिक्स्ड टीम इवेंट में माहेश्वरी चौहान और अनंत सिंह नरुका चौथे पायदान पर रहे थे।
अगर भारतीय एथलीट्स ने इन इवेंट्स में जीत हासिल की होती तो भारत के 6 नहीं बल्कि 12 मेडल होते।