3 Badminton Player Who Will Win Olympics Medal: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में अपना जलवा दिखाने के लिए भारतीय दल पूरी तरह से तैयार है। खेल के सबसे बड़े महाकुंभ के शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में भारतीय फैंस अभी से खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद करने लगे हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन की भी मजबूत टीम हिस्सा ले रही है। ऐसे में फैंस को भारत के बैडमिंटन टीम पर पूरा भरोसा है कि वह देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर वतन वापस लौटेंगे। ऐसे में आज हम आपको 3 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत सकते हैं।
पेरिस ओलंपिक में ये 3 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जीत सकते हैं मेडल
3. चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज
भारत को बैडमिंटन के मेंस डब्ल्स का पहला ओलंपिक मेडल पेरिस में मिल सकता है। इस बार भारत के लिए स्टार खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज कोर्ट पर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चिराग और सात्विक ने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में कोरिया ओपन में दुनिया की नंबर वन जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया था। चिराग और सात्विक ओलंपिक में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम करना चाहेंगे।
2. लक्ष्य सेन
भारत को बैडमिंटन में दूसरे मेडल की उम्मीद लक्ष्य सेन से होगी। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके लक्ष्य सेन ने पिछले कुछ समय में कोर्ट पर कई शानदार प्रदर्शन किए हैं। लक्ष्य सेन ने पिछले साल कनाडा ओपन का खिताब जीता था। वहीं वह ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में भी अपना पूरा दम लगाना चाहेंगे और भारत के लिए हर हाल में मेडल जीतना चाहेंगे।
1. पीवी सिंधु
भारत के लिए दो बार ओलंपिक पदक जीत चुकी पीवी सिंधु इस बार अपने पदक को सुनहरे रंग में बदलना चाहेगी। पीवी सिंधु बैडमिंटन में भारत के लिए मेडल जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। पीवी सिंधु ने निरंतर अपने प्रदर्शन से भारत के लिए कई कामयाबी हासिल की है। वह इस बार भी ओलंपिक में भारत के लिए कमाल करना चाहेंगी और गोल्ड मेडल पर कब्जा करना चाहेंगी।