Paris Olympics में हिस्सा लेने वाली टीम से भारतीय एथलीट का नाम गायब, AFI ने दिया बड़ा बयान

आभा खटुआ का नाम लिस्ट से गायब (Photo Credit - @afiindia)
आभा खटुआ का नाम लिस्ट से गायब (Photo Credit - @afiindia)

Abha Khatua Name Missing From Olympic Participants : वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट्स की लिस्ट जारी की है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में भारत की तरफ से 30 की बजाय केवल 29 नाम ही हैं। शॉट पुटर आभा खटुआ का नाम पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स की लिस्ट से गायब है।

आभा खटुआ इस वक्त पोलैंड में पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वो वहीं पर रहकर ट्रेनिंग कर रही हैं। उनका नाम एथलेटिक्स टीम से बाहर होने की वजह से कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि उनका नाम किसी तकनीकी खराबी की वजह से लिस्ट में नहीं है या फिर कोई और कारण है। अभी तक वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी है।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले को वर्ल्ड एथलेटिक्स के सामने उठाया है। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को इस बारे में पता ही नहीं था। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के मुताबिक भारत की तरफ से कुल मिलाकर 30 एथलीट्स का नाम ट्रैक एंड फील्ड के लिए दिया गया था। हालांकि जब पीटीआई ने इस बारे में आभा खटुआ से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कोई रिस्पांस ही नहीं दिया।

आभा खटुआ ने रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए किया था क्वालीफाई

आभा खटुआ ने वर्ल्ड रैंकिंग के जरिए पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने अप्रैल 2024 में फेडरेशन कप के दौरान नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर सुर्खियां बटोरी थी। आभा ने 18.41 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था। 18.80 मीटर से वो पेरिस ओलंपिक में डायरेक्ट क्वालीफाई करने से चूक गई थीं। हालांकि इसके बाद उन्होंने पंचकूला में हुए चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इससे उनकी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ था। वो 1059 प्वॉइंट के साथ 21वें पायदान पर पहुंच गई थीं। इसी वजह से पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। 15 शॉट पुटर ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया था और बाकी 17 ने रैंकिंग के आधार पर जगह बनाई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now