ट्रेनिंग के लिए जिसे बेचनी पड़ी थी जमीन और गाड़ी, अब Paris Olympics 2024 में भारत का परचम लहराने के लिए तैयार वो ‘धाकड़ छोरी’

अंतिम पंघाल ओलंपिक में लेंगी हिस्सा (Photo Credit - @AmitShah)
अंतिम पंघाल ओलंपिक में लेंगी हिस्सा (Photo Credit - @AmitShah)

Antim Panghal Struggle and Success Story : 26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में 'खेलों के महाकुभं' यानि ओलंपिक की शुरुआत होने वाली है। दुनिया भर के 200 से ज्यादा एथलीट्स अपने-अपने देश का झंडा सबसे ऊपर करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे। भारत की तरफ से भी कई सारे एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। ओलंपिक तक पहुंचने के लिए सभी एथलीट्स को काफी कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। हर एक एथलीट की अपनी अलग ही कहानी होती है। हम आपको एक ऐसे ही महिला पहलवान के बारे में बताते हैं जिनके ओलंपिक तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से रेसलिंग में हरियाणा की 20 वर्षीय पहलवान अंतिम पंघाल भी हिस्सा लेंगी। वो महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की तरफ से चुनौती पेश करती हुई नजर आएंगी। अंतिम पंघाल ओलंपिक तक भले ही पहुंच चुकी हैं लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं रहा है।

उनका जन्म 2004 में हरियाणा के एक किसान परिवार में हुआ था। अंतिम अपनी 3 बहनों में सबसे छोटी हैं और इसी वजह से उनका अंतिम रखा गया था। इसके बाद उनसे छोटे उनके दो भाई हैं लेकिन बहनों में सबसे छोटी वही हैं। उनकी बहन सरिता नेशनल लेवल की कबड्डी खिलाड़ी थीं। जब अंतिम सिर्फ 10 साल की थी, तब सरिता उन्हें कुश्ती कार्यक्रम के लिए हिसार के महावीर स्टेडियम में लेकर गई थीं और यहीं से अंतिम की दिलचस्पी कुश्ती में पैदा हो गई।

पिता ने कर्ज लेकर बेटी को बनाया रेसलर

अंतिम को पहलवान बनाने में उनके पिता का योगदान काफी ज्यादा रहा है। अंतिम को अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग मिल सके, इसके लिए उनके पिता ने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन, गाड़ी और ट्रैक्टर तक बेच दी थी। इसके अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे भी लिए थे। उन्होंने गांव का घर भी छोड़ दिया और शहर में रहने लगे। बेटी ने पिता के सपनों को साकार भी किया और अब वो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली हैं।

अंतिम पंघाल की अब तक की उपलब्धियां

अगर अंतिम पंघाल की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कई सारे मेडल अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं अंतिम ने कौन-कौन सी उपलब्धियां अपने नाम की हैं।

अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप - स्वर्ण (2022, 2023)

विश्व चैंपियनशिप - कांस्य (2023)

एशियाई चैंपियनशिप - कांस्य (2023)

एशियन गेम्स - कांस्य (2023)

कुश्ती में U-20 विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय महिला

UWW राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications