3 Knockout Match For India in Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला है। टीम इंडिया के आज 3 नॉकआउट मैच हैं। अगर इन मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने जीत हासिल की तो फिर मेडल की उम्मीद बढ़ सकती है। भारत को हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में नॉकआउट मुकाबला खेलना है। इसी वजह से हर एक फैंस की निगाहें इन पर टिकी हुई हैं।
हम आपको बताते हैं कि पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार को भारत किस-किस इवेंट्स में नॉकआउट खेलेगा।
भारत के आज के 3 नॉकआउट मैच इस प्रकार हैं
3.लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग)
भारत की तरफ से बॉक्सिंग में मात्र एक चुनौती लवलीना बोरगोहेन के रूप में ही बची है। निशांत देव देर रात क्वार्टरफाइनल मैच में हारकर बाहर हो गए। इसी वजह से लवलीना बोरगोहेन ही एकमात्र पदक की दावेदार बॉक्सिंग में बची हैं। वो आज दोपहर 3 बजे क्वार्टरफाइनल मैच खेलेंगी। हर एक भारतीय फैंस यही उम्मीद करेगा कि वो इस इवेंट में जीत हासिल करके मेडल की तरफ कदम बढ़ाएं।
2.लक्ष्य सेन (बैडमिंटन)
लक्ष्य सेन भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि अब उनका सामना दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी से है और अगर वह इस मैच को जीत गए तो भारत का पदक पक्का हो जाएगा। लक्ष्य सेन की टक्कर सेमीफाइनल मुकाबले में विक्टर एक्सेलसन के साथ है। ऐसे में लक्ष्य सेन को काफी कड़ी टक्कर मिलने वाली है। हालांकि अगर वह इस मैच में जीत गए तो फिर नया इतिहास रच देंगे। इसके लिए लक्ष्य सेन को अपना सबसे बेहतर गेम दिखाना होगा। उनका मैच आज दोपहर 2:30 बजे से है।
1.भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम भी आज अहम नॉकआउट मैच खेलेगी। टीम इंडिया का सामना क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के साथ होगा। ऐसे में भारत के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। भारत ने क्वार्टरफाइनल तक के अपने सफर में अभी तक न्यूजीलैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया है। बेल्जियम से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा था। टीम का मैच आज दोपहर 1:30 बजे से है।