5 Athletes Could Win Medal For India : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर अभी तक मिला-जुला रहा है। भारत ने कुल मिलाकर तीन मेडल जीते हैं और यह तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं। मनु भाकर ने अकेले 2 मेडल जीते हैं और एक पदक स्वप्निल कुसाले ने जीता है। हालांकि पीवी सिंधू, चिराग-सात्विक और निखत जरीन जैसी एथलीट्स को मिली हार से भारत को निराशा भी हाथ लगी है।
पेरिस ओलंपिक का आधार सफर समाप्त हो चुका है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या भारत 10 मेडल के आंकड़े तक पहुंच पाएगा, या फिर पिछले ओलंपिक के 7 मेडल के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा। अगर देखा जाए तो भारत की उम्मीद अभी भी कम नहीं हुई है। अभी कुछ एथलीट ऐसे हैं जो भारत को मेडल दिलाकर आंकड़ा 7 के पार पहुंचा सकते हैं।
हम आपको उन 5 इवेंट्स के बारे में बताते हैं जिसमें भारत मेडल का दावेदार है।
5.विनेश फोगाट (रेसलिंग)
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट भी पदक की तगड़ी दावेदार हैं। वो कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार मेडल जीत चुकी हैं। हाल ही में भी वह प्रमुख टूर्नामेंट में पदक जीतकर आ रही हैं। पेरिस ओलंपिक में वह 50 किलोग्राम भार वर्ग में उतरेंगी।
4.हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारत की हॉकी टीम भी मेडल दिला सकती है। टीम इंडिया का सामना क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से होगा और अगर जीते तो सेमीफाइनल में जर्मनी या अर्जेंटीना से खेल सकते हैं। ऐसे में भारत के पास पदक जीतने का अच्छा मौका है।
3.मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग)
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान पहले दिन ही भारत को रजत पदक दिला दिया था। इस बार भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि इंजरी से वापसी करने के बाद देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है।
2.लक्ष्य सेन (बैडमिंटन)
लक्ष्य सेन भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि अब उनका सामना दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी से है और अगर वह इस मैच को जीत गए तो भारत का पदक पक्का हो जाएगा।
1.नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो)
नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। उन्होंने पिछले साल गोल्ड जीता था और इस बार भी गोल्ड पर निगाहें रहेंगी। अगर वो पदक जीते तो फिर एक नया इतिहास रच देंगे।