Manu Bhaker Won Heart of Every Indian : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर भले ही तीसरा मेडल नहीं जीत पाईं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हर एक देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। वो मेडल्स की हैट्रिक लगाने से चूक गईं लेकिन इसके बावजूद हर कोई उनकी काफी तारीफ कर रहा है। मनु भाकर ने ओलंपिक में दो मेडल जीते यह अपने आप में काफी ऐतिहासिक उपलब्धि है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की मनु भाकर तीसरा मेडल जीतते-जीतते रह गईं। वो महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। मनु भाकर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ ही अंतर से पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गईं। पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत को तीन मेडल मिले हैं और इसमें से दो मेडल मनु भाकर ने जीते हैं। उन्होंने सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता। इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता। यही वजह है कि भले ही मनु भाकर चौथे पायदान पर रहीं लेकिन पूरे देश का उनको सपोर्ट मिल रहा है।
मनु भाकर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
भारत के गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने मनु भाकर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मनु आपने पूरे देश को मजबूर कर दिया है कि वो खड़े होकर आपकी बेहतरीन उपलब्धि के लिए तालियां बजाएं। अगर आप तीसरा ओलंपिक मेडल जीततीं तो फिर वो काफी जबरदस्त उपलब्ध होती लेकिन इसके बावजूद आपने काफी जबरदस्त मुकाम हासिल किया है।
आपके ऊपर मनु हमें गर्व है। आप भविष्य में और भी मेडल जीतेंगी।
हमारे देश को इंस्पायर करने के लिए मनु भाकर को बधाई।
मनु भाकर ने कहा कि हमेशा नेक्स्ट टाइम होता है और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगी।
मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल में थोड़े से मार्जिन से मेडल नहीं जीत पाईं लेकिन आप देश को पहले ही गौरवान्वित कर चुकी हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के सफलता की सबसे बड़ी कहानी।
पूरे भारत को मनु भाकर पर गर्व है।
मनु भाकर के लिए आरसीबी का मार्वल वाला पोस्टर।
मनु भाकर को तीसरा मेडल मिस करते हुए कुछ इस तरह से मैंने देखा।