India memorable wins in Boxing : पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान भारतीय मुक्केबाजों पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं। भारत ने कई सारे बेहतरीन मुक्केबाजों को भेजा है जो इस बार ओलंपिक में मेडल जीत सकते हैं। जिन-जिन बॉक्सर्स को भेजा गया है, उनमें से कई बॉक्सर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सारी प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। इसी वजह से इनसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं।
पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 बॉक्सर मेडल के लिए अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में बॉक्सिंग इस बार ओलंपिक में भारत को बड़ी सफलता दिला सकती है। खासतौर पर भारत के दो बॉक्सर ऐसे हैं, जिनके ऊपर पूरे देश को भरोसा है कि वह हर हाल में मेडल पर अपना कब्जा जमाएंगे।
बॉक्सिंग में भारत ने अभी तक कई ओलंपिक मेडल अपने नाम किए हैं। हम आपको ओलंपिक इतिहास में भारतीय बॉक्सर्स के तीन सबसे यादगार प्रदर्शन के बारे में बताते हैं। इनमें से एक बॉक्सर पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा लेगी।
3.लवलीना बोरगोहेन - ब्रॉन्ज मेडल (टोक्यो ओलंपिक्स 2020)
लवलिना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था। लवलिना ने पिछले ओलंपिक में कमाल का खेल दिखाया था। वह ओलंपिक के इतिहास में विजेंद्र कुमार और एमसी मैरीकॉम के बाद पदक जीतने वाली तीसरी मुक्केबाज बनीं थी। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए भी जमकर तैयारियां की हैं। इस बार लवलिना अपने पदक को सुनहरे रंग में तब्दील करना चाहेंगी।
2.विजेंद्र सिंह - ब्रॉन्ज मेडल (बीजिंग ओलंपिक 2008)
बॉक्सिंग में भारत को सबसे पहला ओलंपिक मेडल विजेंद्र सिंह ने ही दिलाया था। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था। एथेंस में हुए 2004 के ओलंपिक के दौरान विजेंद्र सिंह पहले ही दौर से बाहर हो गए थे लेकिन 2008 में वो बेहतर तैयारी के साथ आए और इस बार मेडल अपने नाम किया। उन्होंने इक्वाडोर के पहलवान को हराकर अपना पदक पक्का किया था।
1.मैरी कॉम - ब्रॉन्ज मेडल (लंदन ओलंपिक 2012)
मैरी कॉम भारत की सबसे सफल महिला मुक्केबाज हैं और हर एक युवा बॉक्सर के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सारी उपलब्धियां हासिल कीं। मैरी कॉम 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं और ओलंपिक में भी पदक उनके नाम है। उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। उनके नाम दो एशियन गेम्स मेडल और 7 एशियन चैंपियनशिप मेडल भी है।