3 खिलाड़ी जो बिग बॉस फाइनल का रह चुके हैं हिस्सा, एक ने शो को बताया था फेक

श्रीसंत
श्रीसंत और ग्रेट खली की तस्वीर (photo credit: instagram/sreesanthnair36,,thegreatkhali)

3 Sports Person who were part of Bigg Boss final: बिग बॉस को भारत का सबसे बड़ा रियलिटी और कंटोर्वशियल शो माना जाता है। बॉलीवुड से लेकर कई टीवी एक्टर्स और एक्ट्रेस भी इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं खेल जगत में भी इसका क्रेज खूब देखने को मिला है क्रिकेटर्स से लेकर कई एथलीट्स भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, शो के फाइनल में कई खिलाड़ी पहुंचे लेकिन बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का मौका किसी को नहीं मिला।

Ad

आज इस आर्टिकल में आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बिग बॉस के फाइनल में पहुंचे। बिग बॉस में सभी खिलाड़ियों की जमकर पोल खोली गई थी।

ऐसे खिलाड़ी जो बिग बॉस फाइनल का हिस्सा रह चुके हैं...

3.क्रिकेटर एस श्रीसंत

भारतीय पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा बने थे और वह काफी चर्चित सीजन रहा था। सीजन 12 में श्रीसंत का नाम कई बार घर से बाहर होने की लिस्ट में आया लेकिन अंततः वह शो में टिके रहे। इस शो में दीपिका कक्कड़ के साथ श्रीसंत का अच्छा बॉन्ड बना था। दोनों टॉप दो में थे लेकिन दीपिका जीत गईं और श्रीसंत हार गए। बाद में फैन्स ने चैनल पर जानबूझकर श्रीसंत को हराने के आरोप लगाए थे।

2.WWE रेसलर द ग्रेट खली

WWE रेसलर द ग्रेट खली ने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था। वे इस सीजन के फाइनल तक पहुंचे और सीजन के पहले रनर-अप बने थे। उस शो में ग्रेट खली के शांत स्वभाव को काफी पसंद किया गया था। वहीं बाद में खली ने इस शो को फेक और झूठा बताया था।

Ad

1.पहलवान संग्राम सिंह

पहलवान संग्राम सिंह बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुके हैं। संग्राम सिंह बिग बॉस के फाइनलिस्ट में से एक था। उस शो के दौरान संग्राम सिंह के शांत स्वाभाव को काफी सराहा गया था। वह खुद को खुश रखने के साथ- साथ बिग बॉस हाउस का माहौल भी शांत रखते थे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब संग्राम किसी रियलिटी शो में नजर आए हों। इससे पहले वो सरवाइवर इंडिया और सच का सामना जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications