Aman Sehrawat Lost Semi Final Match : पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलिंग में भारत के हाथ एक और निराशा लगी है। भारत के अमन सेहरावत को 57 किलोग्राम कैटगरी में जापान के पहलवान से हार का सामना करना पड़ा है। अमन सेहरावत जो फाइनल में जाने के प्रबल दावेदार लग रहे थे, उन्हें जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त पहलवान से हार का सामना करना पड़ा। जापान के पहलवान ने बेहद आसानी के साथ अमन को हरा दिया। जिस तरह अमन ने अभी तक अपने दोनों मैच टेक्निकल सुपरियोरिटी के दम पर जीते थे, उसी तरह उन्हें सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अमन के पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है।
अमन सेहरावत ने अभी तक अपने दोनों ही मैच काफी शानदार तरीके से जीते थे और ऐसा लग रहा था कि सेमीफाइनल मैच में भी काफी आसानी से जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। जापान के पहलवान ने पहले तीन मिनट में ही अमन को हरा दिया।
अमन सेहरावत ने पहले दो मैच में जबरदस्त जीत हासिल की थी
अमन सेहरावत ने अपने पहले मैच में व्लादिमीर इगोरोव को टेक्निकल सुपरियोरिटी के दम पर 10-0 से हरा दिया था। इसके बाद अगले मैच में अल्बीनिया के पहलवान को एक बार फिर टेक्निकल सुपरियोरिटी के आधार पर 12-0 से हरा दिया। इसका मतलब कि अमन ने तय समय से पहले ही लगातार 10 प्वॉइंट हासिल कर मुकाबला जीत लिया था। अमन ओलंपिक इतिहास में भारत के लिए टेक्निकल सुपरियोरिटी में अपने पहले दोनों मैच जीतने वाले पहले पुरुष रेसलर बन गए हैं। इसी वजह से सेमीफाइनल मैच में उनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उनका सफर इससे आगे नहीं बढ़ सका।
आपको बता दें कि भारत के लिए पहलवानी में पेरिस ओलंपिक में अच्छी खबर सामने नहीं आई है। सबसे पहले विनेश फोगाट को लेकर विवाद हुआ। फाइनल में जाने के बाद ज्यादा वजन की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बाद अंतिम पंघाल की बहन को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी बहन अंतिम के कार्ड पर ओलंपिक विलेज में घुसने का प्रयास कर रही थीं।