21 साल के भारतीय पहलवान ने Paris Olympics में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, आज तक कोई रेसलर नहीं कर पाया था ऐसा

अमन सेहरावत ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है (Photo Credit - @OlympicKhel)
अमन सेहरावत ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है (Photo Credit - @OlympicKhel)

Aman Sehrawat Big Record in Paris Olympics : भारत के युवा पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। अभी तक भारतीय पहलवानों को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आई थी। जिस तरह से विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया और उनके हाथ से मेडल फिसल गया, उससे हर एक देशवासी निराश है। हालांकि अमन सेहरावत ने जरूर अच्छी खबर भारतीय फैंस को दी है और 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अमन सेहरावत ने अभी तक अपने दोनों ही मुकाबले काफी आसानी के साथ जीते हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में व्लादिमीर इगोरोव को टेक्निकल सुपरियोरिटी के दम पर 10-0 से हरा दिया था। इसके बाद अगले मैच में अल्बीनिया के पहलवान को एक बार फिर टेक्निकल सुपरियोरिटी के आधार पर 12-0 से हरा दिया। इसका मतलब कि अमन ने तय समय से पहले ही लगातार 10 प्वॉइंट हासिल कर मुकाबला जीत लिया।

अमन सेहरावत ने टेक्निकल सुपरियोरिटी में जीते पहले दोनों बाउट

अमन अब ओलंपिक इतिहास में भारत के लिए टेक्निकल सुपरियोरिटी में अपने पहले दोनों मैच जीतने वाले पहले पुरुष रेसलर बन गए हैं। अभी तक कोई भी भारतीय पहलवान यह कारनामा नहीं कर पाया था लेकिन अमन सेहरावत ने इतिहास रच दिया है। इससे पता चलता है कि उनके अंदर काफी ज्यादा काबिलियत है।

आपको बता दें कि भारत के लिए पहलवानी से पेरिस ओलंपिक में अच्छी खबर सामने नहीं आई। विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी और भारत का एक मेडल कंफर्म था लेकिन इसके बाद उन्हें 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य करार दे दिया गया।

इसके बाद एक और महिला पहलवान अंतिम पंघाल को लेकर भी काफी विवाद हो गया। अंतिम पंघाल की अगर बात करें तो पेरिस ओलंपिक में वह मेडल नहीं जीत पाईं। इसके बाद खबर आई कि उनके एक्रिडेशन कार्ड पर उनकी बहन ने ओलंपिक विलेज में घुसने की कोशिश की और इसी वजह से अंतिम पंघाल और उनकी बहन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को तुरंत पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया। हालांकि बाद में अंतिम ने वीडियो मैसेज जारी करके बताया कि उन्हें पुलिस ने नहीं पकड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now