विनेश फोगाट पर पहले से ही मंडरा रहा था Paris Olympics से बाहर होने का खतरा, बजरंग पूनिया ने दिया था बड़ा हिंट

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट (Photo Credit - @India_AllSports/Getty)
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट (Photo Credit - @India_AllSports/Getty)

Bajrang Punia On Vinesh Phogat : विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य करार दिए जाने के बाद से ही काफी हंगामा मचा हुआ है। भारत में काफी सारे रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। हर कोई इस तरह विनेश फोगाट को मेडल नहीं मिलने से काफी दुखी है। हालांकि विनेश फोगाट के ऊपर पहले से ही तलवार लटक रही थी। उनका वजन ज्यादा था और इसे कम करने की बड़ी चुनौती उनके सामने थी। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया ने पहले से ही इस बात के संकेत दिए थे कि विनेश फोगाट को अपना वजन कम करने में दिक्कतें आ सकती हैं।

Ad

विनेश फोगाट ने एक ही दिन में तीन महिला पहलवानों को हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने अपने पहले मैच में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापाना की रेसलर को हराकर सबको चौंका दिया था। विनेश फोगाट का मेडल एकदम कंफर्म हो गया था लेकिन इसके बाद फाइनल वाले दिन जब उनका दोबारा वजन चेक हुआ तो 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और इसी वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया।

विनेश फोगाट को इस तरह से अयोग्य करार दिए जाने से हर कोई हैरान है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि विनेश को अचानक इस तरह से कैसे अयोग्य करार दे दिया गया। उनका गोल्ड मेडल या कम से कम सिल्वर मेडल पक्का था लेकिन अब अयोग्य होने की वजह से उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा और खाली हाथ लौटना पड़ेगा।

लड़कियों के लिए वजन कम करना काफी मुश्किल होता है - बजरंग पूनिया

वहीं बजरंग पूनिया ने पहले ही इसके संकेत दे दिए थे कि विनेश को अपना वजन कम करने में दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने बीबीसी से बातचीत के दौरान कहा था,

विनेश फोगाट से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस आज के मैच पर है और कोई भी खिलाड़ी पहले खुशी नहीं मनाता है। अगर हमें संतुष्टि मिल जाएगी तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। उसका टार्गेट गोल्ड का है लेकिन उसके लिए सबसे पहले वजन को कम करना होगा। 50 किलोग्राम तक वजन लाना काफी मुश्किल काम होगा। लड़की और लड़के में वजन कम करने में काफी फर्क होता है। लड़कों को पसीना ज्यादा निकलता है तो उनका वजन जल्दी कम हो जाता है, जबकि लड़कियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। पिछले 6 महीने में बड़ी मुश्किल डाइट करके उन्होंने अपना वजन 50 किलो किया था। इसीलिए खिलाड़ी पहले खुशी नहीं मनाता है, खुशी तभी मनाएंगे जब मेडल आ जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications