Fans comment on Sania Mirza and Anam Mirza's funny reel: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने खेल से देशभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वहीं खेल से संन्यास लेने के बाद सानिया ने मानों जैसे सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली हो। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सानिया की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है, उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 13.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो कि अन्य खिलाड़ियों से कई ज्यादा हैं। सानिया मिर्जा पिछले कुछ समय से अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शादी समारोह की तस्वीर शेयर कर रही हैं। इस बीच रविवार शाम सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने उन्हें टैग कर एक पोस्ट शेयर की, जो एक फनी रील है। फैंस सानिया की इस फनी रील पर खूब फनी कमेंट कर रहे हैं, कोई उन्हें कंटेंट क्रिएटर कह रहा है तो वहीं कोई सानिया मिर्जा की ड्रेस के बारे में बात कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postसानिया मिर्जा की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन वहीं एक फैन ने सानिया मिर्जा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि हम सुनते नहींं हैं केवल जज करते हैं। दरअसल इस पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है कि हम सुनते हैं जज नहीं करते हैं। वहीं सानिया मिर्जा की फनी रील पर एक अन्य फैन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, कि लेकिन हम आपके गंदे जूतों को जज कर रहे हैं (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।सानिया मिर्जा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)बता दें कि सानिया मिर्जा अपनी बहन के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वह अक्सर अपनी बहन के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सानिया मिर्जा और अनम मिर्जा एक दूसरे के हर सुख- दुख में हमेशा साथ नजर आती हैं। सानिया का जब तलाक हुआ था तो उनकी बहन ने उन्हें काफी प्रोटेक्ट किया था। यह बात सानिया अपने कई इंटरव्यू में भी बता चुकी हैं।