Antim Panghal Reacts on His Controversy : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल को लेकर जो विवाद हुआ, उसको लेकर खुद अंतिम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बारे में झूठी खबर फैलाई गई है कि उन्हें पुलिस हिरासत में लिया है। अंतिम पंघाल ने एक वीडियो मैसेज जारी कर बताया कि आखिर पूरी सच्चाई क्या है।
अंतिम पंघाल की अगर बात करें तो पेरिस ओलंपिक में वह मेडल नहीं जीत पाईं। इसके बाद खबर आई कि उनके एक्रिडेशन कार्ड पर उनकी बहन ने ओलंपिक विलेज में घुसने की कोशिश की और इसी वजह से अंतिम पंघाल और उनकी बहन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को तुरंत पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया।
मुझे पुलिस नहीं लेकर गई थी - अंतिम पंघाल
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अंतिम पंघाल ने अब अपना पक्ष रखा है। उन्होंने एक वीडियो मैसज जारी करके कहा,
मैं यहां पर ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने आई थी। हालांकि मेरा दिन अच्छा ना होने की वजह से मैं अपना पहला बाउट हार गई। कल से जो बात चल रही है कि अंतिम पंघाल को या उनकी बहन को पुलिस पकड़कर ले गई है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बाउट हारने के बाद मेरी तबीयत काफी खराब हो गई थी। इसके बाद मैं परमिशन लेकर अपनी बहन के पास उसके होटल चली गई। तबीयत खराब होने की वजह से मैं होटल में जाकर सो गई थी। इसके बाद मेरी बहन मेरा एक्रीडेशन कार्ड लेकर ओलंपिक खेल गांव मेरा सामान लाने के लिए चली गई। वहां पर पुलिस मेरी बहन को वैरिफिकेशन के लिए लेकर चली गई। इसके बाद उसे वैरीफाई करने के बाद वापस भेज दिया गया था। मुझे पुलिस ने नहीं बुलाया था। मेरे कोच ने भी गाड़ी वाले के साथ कोई झगड़ा नहीं किया था। कोच ने कहा कि मैं होटल रूम से यूरो लेकर आता हूं और इसी बात को लेकर थोड़ी बहस हो गई थी। ऐसा कोई बड़ा झगड़ा नहीं हुआ था। जहां तक इंडिया आने का सवाल है तो मेरी पहले से ही फ्लाइट बुक थी। मेरे खिलाफ प्लीज झूठ मत फैलाइए।