Antim Panghal Could Be Banned For 3 Years : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवानों को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। सबसे पहले मेडल कंफर्म होने के बाद विनेश फोगाट को अयोग्य करार दे दिया गया और अब खबर एक और भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत भारत की महिला रेसलर अंतिम पंघाल को 3 साल के लिए बैन किया जा सकता है। हालांकि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के मुताबिक अभी तक अंतिम पंघाल के बैन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है और मीडिया में झूठी खबरें चल रही हैं।
अंतिम पंघाल की अगर बात करें तो पेरिस ओलंपिक में वह मेडल नहीं जीत पाईं। इसके बाद खबर आई कि उनके एक्रिडेशन कार्ड पर उनकी बहन ने ओलंपिक विलेज में घुसने की कोशिश की और इसी वजह से अंतिम पंघाल और उनकी बहन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को तुरंत पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया।
अंतिम पंघाल के कार्ड पर उनकी बहन ने ओलंपिक विलेज में की थी घुसने की कोशिश
पूरा मामला यह है कि जब अंतिम पंघाल को अपने पहले मैच में हार मिली तो वह उसके बाद अपने निजी कोच से मिलनी गई थीं। उन्होंने अपनी बहन निशा से कहा कि उनके कार्ड का प्रयोग करके उनका सामान ओलंपिक विलेज से ले आएं और इसी वजह से पुलिस ने उनकी बहन को पकड़ लिया। हालांकि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद उनकी बहन को छोड़ दिया गया लेकिन तत्काल प्रभाव से पेरिस से जाने के लिए कहा गया।
इसके बाद खबर आई कि अंतिम पंघाल को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से 3 साल के लिए बैन किया जा सकता है। हालांकि उसके बाद यह भी खबर आई कि आईओए ने कहा है कि अभी बैन की खबर झूठी है और भारतीय ओलंपिक संघ ने इस तरह का कोई एक्शन नहीं लिया है।
आपको बता दें कि अंतिम पंघाल वही पहलवान हैं जिनके कारण विनेश फोगाट को 50 किग्रा वर्ग की कुश्ती में उतरना पड़ा था क्योंकि इस वर्ग में अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण पहले ही एंट्री मिल गई थी।