Argentina vs Morocco : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज से इवेंट्स की शुरुआत हो जाएगी और पहला ही इवेंट काफी धमाकेदार होने वाला है। आज फुटबॉल और रग्बी के मुकाबले खेले जाएंगे। सबसे पहले फुटबॉल का मैच होगा, जिसमें वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना और मोरक्को की टक्कर होगी। अर्जेंटीना ने हाल ही में कोपा अमेरिका कप भी जीता है और इसी वजह से दुनिया भर के फुटबॉल फैंस की निगाहें ओलंपिक के इस मुकाबले पर होंगी।
मोरक्को ने हाल के सालों में काफी अच्छा फुटबॉल खेला है और अफ्रीकन महाद्वीप की एक मजबूत टीम बनकर उभरे हैं। उन्होंने पिछले महीने ही कांगो को 6-0 से बुरी तरह हराया था और इसी वजह से उनके हौसले काफी बुलंद होंगे। वहीं दूसरी तरफ अर्जेंटीना की टीम भी काफी जबरदस्त फॉर्म में है। उनके नाम के आगे वर्ल्ड चैंपियन का टैग लगा हुआ है और वो इस टैग को सही साबित करना चाहेंगे।
लियोनल मेसी ओलंपिक टीम का नहीं हैं हिस्सा
हालांकि अर्जेंटीना के सबसे बड़े सुपरस्टार और मशहूर खिलाड़ी लियोनल मेसी ओलंपिक का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने ओलंपिक में खेलने का फैसला नहीं किया था। ओलंपिक की बात करें तो फुटबॉल स्पर्धा में केवल अंडर-23 के खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। हालांकि हर टीम को तीन सीनियर खिलाड़ियों को भी खिलाने की छूट दी जाती है। अगर कोई टीम चाहे तो तीन ऐसे प्लेयर्स को भी सेलेक्ट कर सकती है जिनकी उम्र 23 साल से भी ज्यादा हो।
लियोनल मेसी के अलावा इंजो फर्नाडीज और लुआटारो मार्टिनेज भी ओलंपिक टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि इसके बावजूद अर्जेंटीना की टीम मोरक्को के ऊपर भारी पड़ सकती है। उनकी टीम में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप जिताने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। कोच जेवियर माशेरानो की अगुवाई में एक बेहतरीन टीम तैयार की गई है।
अगर हम इतिहास पर नजर डालें तो लियोनल मेसी ने अभी तक मात्र एक ही बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में हिस्सा लिया था और उस दौरान अपनी टीम को गोल्ड मेडल भी जिताया था। फीफा वर्ल्ड कप और कोपा अमेरिका कप जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम ओलंपिक का गोल्ड मेडल भी अपने नाम करना चाहेगी।