Paris Olympics में इतिहास रचते ही मालामाल हुए अरशद नदीम; नीरज चोपड़ा रह गए खाली हाथ, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी

Sneha
Javelin Prize Money
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम (Pic Credit - X/@Riteishd/@DanishKaneria61/@RoshanKrRaii)

Arshad Nadeem Prize Money: पेरिस ओलंपिक 2024 इस वक्त हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार की रात पुरुष वर्ग का जैवलिन में फाइनल राउंड खेला गया, जिसमें पाकिस्तान के हिस्से गोल्ड मेडल आया। फाइनल में भारत के जांबाज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के विजेता खिलाड़ी अरशद नदीम के बीच ही मुख्य रूप से टक्कर थी, जिसमें नदीम प्रथम स्थान पर रहे और नीरज को दूसरा स्थान मिला।

विजेता बनने के बाद अरशद नदीम चर्चा में आ गए हैं। नदीम की इस शानदार जीत को हर तरफ से सराहा जा रहा है। भले ही नदीम दूसरे देश से संबंध रखते हैं, लेकिन जिन हालतों से लड़कर उन्होंने ये जीत हासिल की है, वो आज सभी के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

नीरज और नदीम के मैच का हाल

फाइनल में नीरज चोपड़ा का थ्रो 89.45 मीटर का रहा, वहीं अरशद ने 92.97 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि पिछले ओलंपिक में नीरज विजेता बने थे और उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। पाकिस्तान को ये सौभाग्य वर्षों बाद हासिल हुआ है, क्योंकि 1992 के बाद किसी ने भी ओलंपिक मेडल नहीं जीता था।

नदीम को कितनी मिली प्राइज मनी?

विजेता रहे अरशद नदीम की प्राइज मनी की बात करें तो उन्हें 50 हजार डॉलर की धनराशि मिली है। ये राशि पाकिस्तान की करेंसी में लगभग 1 करोड़ 40 लाख के बराबर है। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक तक किसी भी विजेता को प्राइज मनी नहीं दी जीती थी लेकिन इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स ने प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। सन 1896 में ओलंपिक की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर विजेताओं को केवल मेडल ही दिया जाता था।

नीरज चोपड़ा को कितनी मिली प्राइज मनी?

वहीं, बात करें हमारे देश के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की करें तो उन्हें सिल्वर मेडल मिला लेकिन उन्हें कोई भी प्राइज मनी नहीं मिली। दरअसल, केवल गोल्ड मेडल हासिल करने वाले एथलीट्स को ही प्राइज मनी मिली है। बाकी खिलाड़ियों को केवल मेडल से ही सम्मानित किया गया है। हालांकि, देश में वापस लौटने निश्चित रूप से नीरज को सरकार की तरफ से सम्मानित जरूर किया जाएगा और धनराशि भी दी जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now