अरशद नदीम के Paris Olympics में गोल्ड मेडल जीतने से पाकिस्तानी क्रिकेटर हुए खुश, बाबर और रिजवान समेत सभी ने की तारीफ

बाबर आजम ने अरशद नदीम की जीत पर खास ट्वीट किया (Photo Credit: Getty Images, Screenshot from X/@@babarazam258)
बाबर आजम ने अरशद नदीम की जीत पर खास ट्वीट किया (Photo Credit: Getty Images, Screenshot from X/@@babarazam258)

Pakistan Cricketers reaction on Arshad Nadeem winning gold medal: पाकिस्तान के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 ऐतिहासिक बन गया, क्योंकि अरशद नदीम ने गुरुवार की रात को पुरुष वर्ग में जैवलिन थ्रो के फाइनल राउंड में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने गुरुवार को स्टेट डी फ्रांस में 92.97 मीटर का थ्रो किया, जो ओलंपिक में पुरुष जैवलिन में अब एक नया रिकॉर्ड भी है। इस तरह अरशद ने गोल्ड मेडल जीता और व्यक्तिगत रूप से ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तान के पहले एथलीट भी बने। इस धाकड़ एथलीट की कामयाबी का जश्न हर कोई मना रहा है और इसमें पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं। अरशद के गोल्ड मेडल जीतते ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया।

अरशद नदीम को पिछले कई मौकों पर भारत के नीरज चोपड़ा के कारण निराशा झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार उन्होंने पेरिस ओलंपिक में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। पाकिस्तानी एथलीट ने फाइनल राउंड में अपना पहला थ्रो सही नहीं किया था और इसी वजह से फाउल हो गया था लेकिन उन्होंने अपने दूसरे थ्रो में पूरा दमखम लगा दिया और रिकॉर्ड दूरी तय करते हुए अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर ली थी। अरशद ने अपना आखिरी थ्रो भी 91 मीटर से ज्यादा का किया और दिखाया कि उनके अंदर कितना दमखम है। नीरज का सिर्फ एक ही थ्रो सही रहा और वह 90 मीटर का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। इस तरह पाकिस्तानी एथलीट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने पर पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के रिएक्शन पर एक नजर

पाकिस्तान के लिए लंबे समय बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल आया और इसी वजह से सभी ने खास कामयाबी पर खुशी जाहिर की, जिसमें क्रिकेटर्स भी शामिल रहे। अरशद के गोल्ड मेडल जीतने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें से कुछ ट्वीट हम आपके लिए लेकर आए हैं। आइए नजर डालते हैं कि किसने क्या कहा:

(30 लंबे वर्षों के बाद, गोल्ड पाकिस्तान में वापस आ गया है! इस अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए अरशद नदीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।)

(एक असाधारण एथलीट से गोल्ड। इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता, मेरे भाई। आप पूरी तरह से प्रशंसा के पात्र हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकते और धमाल मचाते रहें।)

(यह संभवत: किसी पाकिस्तानी एथलीट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि है। पूरे देश को अरशद नदीम पर गर्व है। हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद, आशा लाने के लिए धन्यवाद। चैंपियन ऑफ चैंपियन।)

आपको बता दें कि अरशद नदीम के फाइनल राउंड में भाग लेने से पहले ही पाकिस्तानी के क्रिकेटर्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं थी और गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई थी। अरशद ने भी निराश नहीं किया और उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरते हुए इतिहास रच दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now