Paris Olympics के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी ने की सगाई, भारत के लिए किया है जबरदस्त प्रदर्शन

बैडमिंटन स्टार श्रीकांत किदंबी ने सगाई कर ली है
बैडमिंटन स्टार श्रीकांत किदंबी ने सगाई कर ली है

Srikanth Kidambi Engagement With Shravya Varma: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान खत्म हो गया है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें पांच कांस्य पदक और 1 रजत पदक था। पेरिस ओलंपिक 2024 में ना खेलने के बावजूद बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी किदंबी श्रीकांत ने अपने पोस्ट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत के बैडमिंटन स्टार किदंबी श्रीकांतने सगाई कर ली है।

मशहूर स्टाइलिश श्रव्या वर्मा से की सगाई

श्रीकांत ने सोशल मीडिया इस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीर शेयर की। उन्होंने मशहूर स्टाइलिश श्रव्या वर्मा से सगाई की। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "उन्होंने 'हां' कह दिया और अब हम अपनी हमेशा की कहानी लिखने के लिए तैयार हैं। पोस्ट में श्रीकांत और श्रव्या दोनों बहुत ही सुंदर लग रहे हैं। जहां श्रीकांत ने ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी है तो वहीं श्रव्या ने गोल्डन कलर का गाउन पहना हुआ है।

एथलीट्स और क्रिकेटर्स ने कपल को दी सगाई की बधाई

श्रीकांत किदांबी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई एथलीट्स ने उन्हें बधाई दी। बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय ने लिखा, "आप दोनों को बधाई"। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी कपल को नई शुरूआत की बधाई दी। वहीं फैंस भी श्रीकांत की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और बधाईंया दे रहे हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में नहीं खेल पाए थे श्रीकांत

किदंबी श्रीकांत आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बैडमिंटन में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। किदंबी ने साल 2015 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा श्रीकांत ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर, कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड सहित चार मेडल अपने नाम किए हैं।आपको बता दें कि श्रीकांत किदंबी पेरिस ओलंपिक 2024 में खेल नहीं पाए थे। वह खराब प्रदर्शन के कारण पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने की योग्यता प्राप्त नहीं कर सके थे।

एमएस धोनी की फैन है श्रीकांत की मंगेतर श्रव्या वर्मा

श्रव्या वर्मा भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं और वह धोनी का मैच देखने स्टेडियम में अक्सर जाती रहती थीं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications