Priety Zinta emotional Post Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर वह फाइनल में पहुंच गई थीं। जिसके साथ विनेश फोगाट ने देश के लिए 1 मेडल पक्का कर दिया था। लेकिन विनेश फोगाट के मेडल जीतने का सपना टूट गया। गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह अयोग्य करार दे दी गईं। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के जरिए फोगाट का हौसला बढ़ाया।
प्रीति जिंटा ने विनेश फोगाट के लिए किया इमोशनल पोस्ट
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा "आपके चाहने वाले हर भारतीय के लिए आप सोना हो, चैंपियनों की चैंपियन और भारत की सभी महिलाओं के लिए एक हीरो हो। आपके साथ जो हुआ मुझे इस बात का बहुत अफसोस है। सर ऊपर करो और मजबूत बनो। जीवन हमेशा निष्पक्ष नहीं होता। कठिन समय लंबे समय तक नहीं रहता लेकिन कठिन लोग टिकते हैं। काश मैं तुम्हें अभी कसकर गले लगा पाती और तुम्हें बता पाती कि हमें तुम पर बहुत गर्व है।"
ज्यादा वजन की वजह से हो गईं बाहर
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला फ्रीस्टाइल 50 किलो से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस खबर से हर कोई दुखी हो गया कि इतना आगे जाने के बाद फिर वापस बहुत ही दुखद है। हर भारतीय को आज का इंतजार था और सभी की नजरें विनेश फोगाट पर थीं। इससे ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन 50 किलो ग्राम से ज्यादा पाया गया था।
रात भर वजन कम करने के लिए की एक्सरसाइज
विनेश को जब पता चला कि उनका वजन मांग के अनुसार ज्यादा है, तो उन्होंने वजन कम करने के लिए रात भर एक्सरसाइज की और बहुत सी कोशिशें की, जिससे उनका वजन कम हो जाए। जिसकी वजह से विनेश फोगाट की तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब वो बिल्कुल ठीक हैं। उनकी तस्वीर भी सामने आई है।