सानिया मिर्जा का बेटा बॉलीवुड में करेगा काम! जन्म के समय ही मिल गया था साइनिंग अमाउंट; मशहूर डायरेक्ट का बड़ा खुलासा

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा और उनके बेटे की तस्वीर (photo credit: instagram/mirzasaniar)

Sania Mirza son debut in bollywood: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बेटे इजहान मिर्जा को लेकर खबरें हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में नजर आ सकते हैं। मशहूर डायरेक्टर और सानिया मिर्जा ने इजहान मिर्जा मलिक को बॉलीवुड में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।

Ad

प्लेयर्स के बच्चों पर हमेशा सबकी नजर रहती है। इजहान के जन्म के बाद ही फैंस कयास लगाने लगे थे कि सानिया मिर्जा का बेटा उनकी तरह टेनिस में अपना करियर बनाएगा या फिर अपने पिता की तरह क्रिकेट में भविष्य बनाएगा, लेकिन शायद ही किसी के दिमाग में आया हो कि सानिया मिर्जा अपने बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगी। दिलचस्प बात यह है कि इजहान के जन्म के बाद उन्हें उनका साइनिंग अमाउंट भी मिल चुका था।

जन्म के समय ही मिल गया था साइनिंग अमाउंट

आपको बताते हैं कि इजहान को कितना साइनिंग अमाउंट मिला था और कौन उन्हें लॉन्च करने की तैयारी में है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान और सानिया मिर्जा की दोस्ती सालों पुरानी है। दोनों कई टीवी शो में साथ आ चुकी हैं। हाल ही में सानिया मिर्जा अपने बेटे संग फराह खान के शो में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं, जहां डायरेक्टर फराह खान ने कई मजेदार खुलासे किए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इजहान गेम खेलते नजर आ रहे हैं, और वह फराह खान उनसे गेम बंद कर साथ में आने को कहती हैं, और फराह खान कहती हैं कि तुम मेरे हीरो हो। "भूलना मत, मैं तुम्हें लॉन्च करने वाली हूं। यह बात तुम्हारे जन्म के समय ही डिसाइड हो गई थी।"

youtube-cover
Ad

इसके बाद सानिया मिर्जा ने इजहान के जन्म का मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, "बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि जब इजहान का जन्म हुआ था, उसके कुछ समय बाद फराह मिलने आई थीं। फराह ने 10 रुपए इजहान को दिए और कहा कि 'मैं तुम्हें लॉन्च करूंगी।' वह 10 रुपए साइनिंग अमाउंट था।" फराह ने भी हां में हां मिलाई। अब तो इजहान को बॉलीवुड में ही जाना होगा। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

इस शो के दौरान सानिया मिर्जा और फराह खान ने चिकन भी बनाया, और दोनों के बीच शर्त थी कि कौन अच्छा चिकन बना सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications