Paris Olympics 2024 First Gold Medal Tally Update: पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज के बाद आज यानी 27 जुलाई से मेडल आने भी शुरू हो गए हैं। करोड़ों फैंस को अपने-अपने देश के एथलीटों से मेडल की उम्मीद है। वहीं पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड और सिलवर मेडल भी आ चुका है। तो आइए जानते हैं किस टीम ने जीता पहला गोल्ड और किस टीम के नाम रहा पहला सिलवर मेडल।चीन के नाम रहा पहला गोल्ड मेडलपेरिस ओलंपिक 2024 में चीन ने धमाकेदार शुरूआत की है। उद्घाटन समारोह के अगले ही दिन चीन ने इस बार के ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। चीन ने चेटौरॉक्स में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल में कोरिया को 16-12 से हराकर पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा कोरिया की टीम को सिलवर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। वहीं कजाकिस्तान के नाम कांस्य पदक रहा।भारत के सरबजोत क्वालीफिकेशन से चूक गए10 मीटर पुरुष एयर राइफल के क्वालीफिकेशन में भारत के सरबजोत एक स्थान से चूक गए। सरबजोत का 10 मीटर पुरुष एयर राइफल स्पर्धा में 9वां स्थान आया था। जबकि आठवें स्थान तक के खिलाड़ी ही क्वालीफाई कर पाए थे।क्या हैं 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन के नियम?10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन में खिलाड़ियों को 15 मिनट का समय निशाने की तैयारी करने के लिए मिलता है। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को 60 शॉट लगाने के लिए 75 मिनट का समय दिया जाता है। निशाना लगाने के दौरान, निशानेबाज जितने चाहें उतने शॉट लगा सकते हैं। इसके बाद जो शीर्ष आठ निशानेबाज रह जाते हैं वे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं।मेडल राउंड में पहुंची थी ये टीमेंपेरिस ओलंपकि 2024 में आज 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित में भारत की टीम मेडल राउंड तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन चीन, कोरिया, जर्मनी और कजाकिस्तान ने मेडल राउंड में अपनी जगह बनाई थी। इन टीमों में चीन ने गोल्ड, कोरिया ने सिलवर और कजाकिस्तान ने कांस्य पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक के लिए 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित में जर्मनी और कजाकिस्तान का मुकाबला हुआ, जिसमें कजाकिस्तान ने बाजी मार ली थी।