India at Paralympics - कृष्णा नागर ने बैडमिंटन SH6 सिंगल्स में स्वर्ण जीता, भारत का 19वां पदक 

Tokyo Paralympics - कृष्णा नागर ने SH6 सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता
Tokyo Paralympics - कृष्णा नागर ने SH6 सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता

Tokyo Paralympics में भारत के कृष्णा नागर ने बैडमिंटन SH6 सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में कृष्णा नागर ने हांगकांग के चुन मान काई को 21-17, 16-21, 21-17 से हराकर स्वर्ण पर कब्ज़ा किया। टोक्यो पैरालंपिक्स बैडमिंटन में भारत ने 2 स्वर्ण 1 रजत और 1 कांस्य सहित चार पदक जीते। इससे पहले SL3 सिंगल्स में प्रमोद भगत ने स्वर्ण, SL4 सिंगल्स में सुहास एल वाई और मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता था।

पहले गेम में 21-17 से जीत हासिल करने के बाद दूसरे गेम में कृष्णा नागर को 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। तीसरा गेम काफी रोमांचक रहा और कृष्णा ने 21-17 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर लिया।

कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूम्ब्स ने ब्राज़ील के विटर टावारेसे को 12-21, 21-10, 21-16 से हराया और तीसरा स्थान हासिल किया।

Tokyo Paralympics में भारत ने रिकॉर्ड 19 पदक जीते, जिसमें 5 स्वर्ण 8 रजत और 6 कांस्य शामिल हैं। पदक तालिका में भारत का रैंक 24 रहा।

Tokyo Paralympics भारत का पूरा शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant