Tokyo Paralympics के आठवें दिन (1 सितम्बर) भारत के खिलाड़ी चार स्पोर्ट्स के 6 अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे। सातवें दिन भारत ने तीन पदक जीते और कुल पदक की संख्या 10 पहुंच गई। आठवें दिन भी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। 1 सितम्बर को भारत के पास क्लब थ्रो, स्विमिंग एवं शूटिंग में पदक जीतने का मौका रहेगा।
आइये नज़र डालते हैं 1 सितम्बर के भारत के शेड्यूल पर:
एथलेटिक्स
अमित कुमार एवं धरमबीर नैन - क्लब थ्रो F51, 3.55 PM
बैडमिंटन
प्रमोद भगत एवं पलक कोहली - मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5, 2.30 PM
पलक कोहली - SU5 महिला सिंगल्स, 5.10 PM
प्रमोद भगत vs मनोज सरकार - SL3 पुरुष सिंगल्स, 5.50 PM
शूटिंग
दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू एवं अवनी लेखरा - R3 10मी एयर राइफल प्रोन SH1 क्वालिफिकेशन - 6.00 AM
फाइनल - 8.00 AM
स्विमिंग
सुयश जाधव - 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक SB7, 1.30 PM
Tokyo Paralympics 2020 का सीधा प्रसारण Eurosport India और DD Sports पर किया जा रहा है। इसके अलावा Discovery+ App पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
Tokyo Paralympics भारत का पूरा शेड्यूल