Tokyo Paralympics के नौवें दिन (2 सितम्बर) भारत के खिलाड़ी पांच स्पोर्ट्स के 11 अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे। आठवें दिन भारत ने एक भी पदक नहीं जीता, लेकिन नौवें दिन पदक की उम्मीद रहेगी। 2 सितम्बर को भारत के पास शॉट पट, शूटिंग एवं ताइक्वांडो में पदक जीतने का मौका रहेगा।
आइये नज़र डालते हैं 2 सितम्बर के भारत के शेड्यूल पर:
एथलेटिक्स
अरविन्द मलिक - शॉट पट F35, 3.28 PM
बैडमिंटन
पारुल परमार एवं पलक कोहली vs चेंग हेफांग एवं मा हुईहुई (चीन) - महिला डबल्स SL3-SU5, 5.30 AM
सुहास एल वाई vs जान-निकलास पॉट (जर्मनी) - SL4 पुरुष सिंगल्स, 6.10 AM
तरुण ढिल्लों vs सिरिपोंग टीमारोम (थाईलैंड) - SL4 पुरुष सिंगल्स, 6.50 AM
पारुल परमार vs चेंग हेफांग (चीन) - SL4 महिला सिंगल्स, 8.50 AM
कृष्णा नागर vs दिदिन तारेसोह (मलेशिया) - SH6 पुरुष सिंगल्स, 9.30 AM
पलक कोहली vs ज़ेहरा बगलर (तुर्की) - SU5 महिला सिंगल्स, 10.10 AM
प्रमोद भगत vs ओलेक्जैंडर चिरकोव (यूक्रेन) - SL3 पुरुष सिंगल्स, 1.10 PM
पारुल परमार vs कैटरीन सेबर्ट (जर्मनी) - SL4 महिला सिंगल्स, 2.30 PM
पैरा कैनोइंग
प्राची यादव - महिला VL2 (हीट), 6.10 AM
शूटिंग
राहुल जाखड़ एवं आकाश - P3 25मी पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन, 5.15 AM
फाइनल - 12.00 PM
ताइक्वांडो
अरुणा तंवर vs डैनिजेला जोवानोविच (सर्बिया) - महिला K44-49 kg, राउंड ऑफ 16, 7.15 AM
Tokyo Paralympics 2020 का सीधा प्रसारण Eurosport India और DD Sports पर किया जा रहा है। इसके अलावा Discovery+ App पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
Tokyo Paralympics भारत का पूरा शेड्यूल