Tokyo Paralympics के छठे दिन (30 अगस्त) भारत के खिलाड़ी दो स्पोर्ट्स के पांच अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे। पांचवें दिन भारत ने तीन पदक जीते और छठे दिन भारत के पास पदकों की संख्या बढ़ाने का मौका रहेगा। 30 अगस्त को भारत के पास डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो एवं शूटिंग में पदक जीतने का मौका रहेगा।
आइये नज़र डालते हैं 30 अगस्त के भारत के शेड्यूल पर:
एथलेटिक्स
योगेश कथुनिया - डिस्कस थ्रो F56, 6.05 AM
देवेंद्र झाझरिया, अजीत सिंह एवं सुंदर सिंह गुर्जर - जैवलिन थ्रो F46, 7.33 AM
संदीप चौधरी एवं सुमित एंटिल - जैवलिन थ्रो F64, 3:30 PM
शूटिंग
अवनी लेखरा - R2 10मी एयर राइफल SH1 क्वालिफिकेशन, 5.00 AM
फाइनल - 7.30 AM
स्वरुप महावीर उन्हालकर एवं दीपक सैनी - R1 10मी एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन, 7.15 AM
फाइनल - 9.45 AM
Tokyo Paralympics भारत का पूरा शेड्यूल