India beat Pakistan to win junior mens hockey asia cup: भारतीय जूनियर मेंस हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5-3 से हराते हुए लगातार दूसरी बार जूनियर मेंस एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए फाइनल जीता है। पाकिस्तान भी बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची थी। तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं, लेकिन अंतिम क्वार्टर में भारत ने दमदार खेल दिखाते हुए दो गोल दाग दिए। यही दो गोल उनकी जीत के लिए निर्णायक साबित हुए। भारत के लिए अरजीत सिंह हुंदल सुपरस्टार रहे जिन्होंने मैच में अकेले ही चार गोल कर दिए।
पहले हाफ में बेहद कड़ा रहा मुकाबला
पाकिस्तान ने मैच के तीसरे मिनट में ही गोल करके मैच में शुरुआती बढ़त ले ली, लेकिन अगले ही मिनट अरजीत सिंह हुंदल ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। पहले चार मिनट में ही दोनों टीमें एक-एक गोल कर चुकी थी। इसके बाद दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में भी हुंदल ने ही पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागा और भारत को 2-1 से आगे कर दिया।
अगले ही मिनट दिलराज सिंह ने भी एक गोल किया और भारत 3-1 से आगे हो गया। दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में पाकिस्तान की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर पर एक और गोल आया जिससे स्कोर फिर 3-2 हो गया। पहले आधे घंटे के खेल में किसी भी टीम को कम आंक पाना बेहद मुश्किल हो गया था।
अंतिम क्वार्टर में भारत ने मारी बाजी
तीसरे क्वार्टर में भी पाकिस्तान ने पेनाल्टी कॉर्नर पर एक और गोल किया जिससे स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। अब अंतिम 15 मिनट में दोनों टीमें जीत की तलाश कर रही थीं। 47वें मिनट में मैदानी और 54वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए हुंदल ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। पाकिस्तान के लिए सुफियान खान ने सर्वाधिक दो गोल दागे।
2004 में पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने कुल पांचवीं बार ये खिताब जीता है। उन्होंने 2008, 2015, 2023 और अब 2024 में भी खिताब अपने नाम कर लिया है।