India vs Pakistan Men’s Junior Hockey Team match: भारतीय जूनियर मेंस हॉकी टीम का सामना मेंस जूनियर एशिया कप फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है। ये मुकाबला हमेशा ही काफी चर्चित रहता है और इससे पहले भारत से कई दिग्गजों ने टीम के लिए संदेश भेजे हैं। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिहं, बीजिंग ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा और ओलंपियन गगन नारंग ने भारतीय टीम को संदेश भेजते हुए उन्हें ट्रॉफी घर लेकर आने के लिए प्रेरित किया।
हरभजन सिंह, अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग ने भेजे संदेश
वीडियो संदेश में हरभजन सिंह ने कहा, "आज पाकिस्तान के खिलाफ मेंस जूनियर एशिया कप के फाइनल में खेलने जा रही भारतीय टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। दोस्तों मैं आप सबको मैदान पर बेस्ट ऑफ लक कहना चाहूंगा, जाइए और भारत के लिए इसे जीतिए। मुझे भरोसा है कि आप कर लेंगे। कम ऑन इंडिया।"
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने युवा टीम के खिलाड़ियों की मलेशिया के खिलाफ जीत को लेकर तारीफ की और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा, "सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए इंडियन जूनियर हॉकी टीम को ढेर सारी बधाईयां। फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है जो करके आपने देश को गर्व महसूस कराया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने पर ध्यान रखिएगा कि आप इसका मजा लें। अपनी स्किल और एक-दूसरे पर भरोसा रखिए। हम सभी आपको चीयर कर रहे हैं। गुड लक जय हिंद।"
टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है भारत का सफर
पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने अपने सभी पांच मैच जीते हैं। थाईलैंड को उन्होंने 11-0 तो वहीं चाइनीज तपेई को 16-0 से हराया था। जापान के खिलाफ उन्हें कड़े मुकाबले में 3-2 से जीत मिली थी। कोरिया को उन्होंने 8-1 से मात दी थी। सेमीफाइनल में भारत ने मजबूत मलेशिया को 3-1 से हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया था। भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है और वे पाकिस्तान को हराकर फिर से ट्रॉफी घर लाना चाहेंगे।
कब और कहां देखें भारत vs पाकिस्तान फाइनल?
भारत और पाकिस्तान के बीच ये खिताबी भिड़ंत 4 दिसंबर, बुधवार की रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। मेंस जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल हॉकी इंडिया की ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।