India Schedule at 25th July : पेरिस ओलंपिक 2024 में इवेंट्स का आगाज 24 जुलाई से ही हो गया है। अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच अंडर-23 फुटबॉल का मैच खेला गया। इसके बाद रग्बी का भी इवेंट हुआ। हालांकि ओलंपिक के पहले दिन भारत का कोई इवेंट नहीं था। भारतीय दल अपने अभियान का आगाज 25 जुलाई से करेगा। भारत का पहला इवेंट तीरंदाजी में है। दीपिका कुमारी और अंकिता भकत समेत कई सारे तीरंदाज रैंकिंग राउंड में चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे।
भारतीय दल का 25 जुलाई को मात्र एक ही इवेंट तीरंदाजी में ही है। इसके बाद 26 जुलाई से जब पेरिस ओलंपिक का औपचारिक रूप से आगाज हो जाएगा, तब कई सारे इवेंट्स भारत के आयोजित होंगे लेकिन गुरुवार को सिर्फ एक ही इवेंट भारत का है। अब हम आपको बताते हैं कि मेंस और वुमेंस आर्चरी में कौन-कौन से तीरंदाज भारत की तरफ से हिस्सा लेंगे और कितने बजे इन इवेंट्स का आयोजन होगा।
भारत का 25 जुलाई का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
आर्चरी
महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर - 1 PM
पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
बी धीरज, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव - 5:45 PM
इस बार भारत की आर्चरी टीम में कुल 6 तीरंदाज हैं। भारत ने मेंस और वुमेंस रिकर्व इवेंट में टीम कोटा हासिल किया है। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद यह पहली बार है जब भारत ने अपने कोटे के पूरे निशानेबाजों को ओलंपिक में भेजा है। दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय का यह चौथा ओलंपिक होगा।
भारत का इतिहास तीरंदाजी में अच्छा नहीं रहा है। अभी भी भारत को तीरंदाजी में अपने पहले ओलंपिक मेडल का इंतजार है। हालांकि एशियन गेम्स और ओलंपिक के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय निशानेबाजों का रहा था, उसे देखते हुए ओलंपिक में भी इनसे काफी उम्मीदें रहेंगी। भारतीय निशानेबाजों के पास वो क्षमता है कि दुनिया के सबसे बड़े मंच पर अपना लोहा मनवा सकें।
दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय का यह चौथा ओलंपिक होगा और इसी वजह से सबसे ज्यादा दारोमदार इन्हीं दो तीरंदाजों पर रहेगा। इनसे उम्मीद की जाएगी कि ये भारत को तीरंदाजी के इवेंट में पहला ओलंपिक मेडल दिलाएं।