Mens And Womens Table Tennis Draw : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय अभियान का आगाज आज से हो जाएगा। तीरंदाजी में भारत का पहला इवेंट होगा। इसके बाद 26 जुलाई से भारत के बाकी सारे इवेंट्स खेले जाएंगे। भारतीय टेबल टेनिस टीम भी शुक्रवार से ही अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके लिए ड्रॉ का ऐलान हो गया है। कुछ प्लेयर्स को कमजोर प्रतिद्वंदी मिले हैं, तो कुछ खिलाड़ियों को काफी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
अब हम आपको बताते हैं कि भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पहले राउंड में किससे मुकाबला करेंगे।
वुमेंस टीम
1.मनिका बत्रा का सामना राउंड ऑफ 64 में अन्ना हर्षे के साथ होगा। ये ज्यादा मुश्किल मुकाबला नहीं होना चाहिए।
2.श्रीजा अकुला का सामना क्रिस्टीना कालबर्ग से होगा। यह काफी ज्यादा मुश्किल मैच श्रीजा के लिए हो सकता है।
3.वुमेंस टीम का पहले राउंड में रोमानिया के साथ मुकाबला होगा। यह वुमेंस टीम के लिए एक आसान मुकाबला कहा जा सकता है।
मेंस टीम
1.अंचता शरत कमल का सेमीफाइनल तक चाइना के पैडलर से सामना नहीं होगा लेकिन उनका ड्रॉ मुश्किल जरुर है।
2.हरमीत देसाई राउंड ऑफ 128 से अपनी शुरुआत करेंगे।
3.मेंस टीम को पहले ही राउंड में चाइना की कड़ी चुनौती मिलेगी और टीम इंडिया के लिए यह काफी मुश्किल मैच हो सकता है।
पहली बार टीम इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं टेबल टेनिस के खिलाड़ी
आपको बता दें कि ओलंपिक में पहली बार टीम इवेंट में भारतीय टेबल टेनिस प्लेयर्स खेलेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट शरत कमल और स्टार पैडलर मनिका बत्रा टीम इवेंट में अगुवाई करेंगे। मार्च में जारी हुई रैंकिंग के आधार पर भारत की मेंस और वुमेंस टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया था। जी साथियान मेन टीम में जगह नहीं बना पाए हैं और उन्हें रिजर्व के तौर पर रखा गया है। उन्होंने 2018 और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।
अंचता शरत कमल भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी इस इवेंट में होंगे। 41 साल के शरत कमल पांचवीं बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे और ये उनका आखिरी ओलंपिक भी होगा। वहीं मनिका बत्रा का ये तीसरा ओलंपिक होगा।