भारतीय हॉकी टीम Paris Olympics 2024 के अपने दूसरे मैच में अर्जेंटीना से लेगी टक्कर, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और अर्जेंटीना की आज होगी टक्कर
भारत और अर्जेंटीना की आज होगी टक्कर

India vs Argentina : भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना दूसरा मैच अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी। भारत ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक तरीके से जीता था और अब उनकी भिड़ंत अर्जेंटीना से होगी। अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा ओलंपिक में अर्जेंटीना के खिलाफ भारी है। हालांकि वर्ल्ड कप में जरुर अर्जेंटीना ने भारत को ज्यादा बार हराया है।

भारत और अर्जेंटीना के बीच यह मुकाबला 29 जुलाई को शाम 4:15 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच में भी जीत हासिल करे और जो गलतियां न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में की थी, उसे यहां पर ना दोहराए। भारत को अपनी कमजोरियों पर काम करना होगा। अब हम आपको भारत और अर्जेंटीना हॉकी टीम के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

अर्जेंटीना के ऊपर हावी रही है भारतीय हॉकी टीम

अगर ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और अर्जेंटीना ने आपस में कुल 61 मैच खेले हैं। इस दौरान अर्जेंटीना ने सिर्फ 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने कुल 35 मैच जीते हैं। छह मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। ओलंपिक में भी भारतीय टीम पूरी तरह से अर्जेंटीना के ऊपर हावी रही है। भारत ने अभी तक ओलंपिक में अर्जेंटीना के खिलाफ 5 जीत हासिल की है और सिर्फ एक मैच में उन्हें हार मिली है। 3 मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। वर्ल्ड कप में जरुर अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने यहां पर 5 मैच जीते हैं और भारत को सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली है।

अगर इन आंकड़ों को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि भारत का पलड़ा इस मैच में भी भारी है और वो लगातार दूसरा मैच जीत सकते हैं। भारत की हॉकी टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। भारत ने पिछली बार कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था लेकिन इस बार खिलाड़ी मेडल का कलर बदलना चाहेंगे। ओलंपिक में एक समय भारतीय हॉकी का पूरी तरह से दबदबा था और भारतीय टीम लगातार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतती थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now