India vs Pakistan In Asian Champions Trophy : चीन में इस वक्त एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले जारी हैं। टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अभी तक अपने चारों ही मैच जीते हैं और बेहद आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया का सामना अपने आखिरी लीग मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तानी टीम ने भी एशियन मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि उससे पहले लीग स्टेज में दोनों ही टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी।
टीम इंडिया का सफर अभी तक एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में काफी शानदार रहा है। भारत ने सबसे पहले मेजबान चीन को हराया। इसके बाद जापान, मलेशिया और साउथ कोरिया को भी बेहद ही आसानी के साथ हरा दिया। मलेशिया को टीम इंडिया ने 8-1 के बड़े मार्जिन से हराया था। कोरिया से टीम को थोड़ी बहुत टक्कर मिली थी लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने यह मुकाबला 3-1 से अपने नाम कर लिया था।
दूसरी तरफ पाकिस्तान का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने दो मैच जीते हैं और दो मुकाबले उनके ड्रॉ रहे हैं। इस मुकाबले को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह होगा। वो एक बार फिर से हॉकी में इंडिया-पाकिस्तान की टक्कर देखने के लिए काफी उत्सुक होंगे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कब और कितने बजे से आप इस मुकाबले को देख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान हॉकी मैच की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
इंडिया-पाकिस्तान हॉकी मैच कब होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन मेंस चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला शनिवार 14 सितंबर को खेला जाएगा।
इंडिया-पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच कितने बजे से होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच यह धमाकेदार मुकाबला भारत के समयानुसार दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा।
भारत और पाकिस्तान का हॉकी मैच टीवी पर कहां देखें?
इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले का प्रसारण टीवी पर आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है।
भारत और पाकिस्तान का हॉकी मैच मोबाइल पर कहां देखें?
अगर आप मोबाइल पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो फिर सोनी लिव ऐपपर इसे देखा जा सकता है।
भारत और पाकिस्तान का हॉकी मैच फ्री में कैसे देखें?
अगर आप फ्री में इंडिया-पाकिस्तान हॉकी मैच देखना चाहते हैं तो जियो टीवी ऐप पर जाकर इसे देख सकते हैं।