भारत ने लगाया जीत का चौका, दक्षिण कोरिया का किया सफाया; अब होगी पाकिस्तान से टक्कर

भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत (Photo Credit - @TheHockeyIndia)
भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत (Photo Credit - @TheHockeyIndia)

Indian Hockey Team Defeated South Korea : भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को 3-1 से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने जीत का चौका लगा दिया है। भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पुख्ता कर ली थी। अगर टीम को साउथ कोरिया से हार मिलती तब भी कोई फर्क नहीं पड़ना था लेकिन टीम इंडिया ने बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरती और 3-1 से बुरी तरह कोरियन टीम को हरा दिया।

टीम इंडिया फेवरिट के तौर पर इस मुकाबले में उतरी थी और उन्होंने उस तरह का खेल भी दिखाया। साउथ कोरिया ने दूसरे और चौथे क्वार्टर में थोड़ी बहुत टक्कर भारतीय टीम को दी लेकिन ज्यादातर टीम इंडिया ही हावी रही। भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर में दो गोल करके जबरदस्त बढ़त बना ली। सबसे पहले अराईजीत सिंह हुंडल ने गोल किया और इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल करके 2-0 की लीड दिला दी। पहला क्वार्टर पूरी तरह से भारत के पक्ष में रहा।

टीम इंडिया ने तीसरे क्वार्टर में गोल करके हासिल की निर्णायक बढ़त

इसके बाद दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने शानदार वापसी की और एक गोल कर दिया। अमित रोहिदास को ग्रीन कार्ड मिला और इसके बाद कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। दूसरा क्वार्टर उनके नाम रहा। हाफ टाइम तक स्कोर 2-1 से भारत के पक्ष में था। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने एक बार फिर डॉमिनेट किया। भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। इस गोल की बदौलत टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त बना ली और यही निर्णायक साबित हुआ। आखिरी क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाईं।

लगातार चार मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का सामना अब अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम जब कोरिया से मैच खेल रही थी तो पाकिस्तान ने भी उस मैच को बैठकर देखा। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की टीम पूरी रणनीति के साथ टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में उतरना चाहती है। भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now