भारत-पाकिस्तान के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, सामने आया इस बड़े टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला (Photo Credit - @sigma__male_)
भारत-पाकिस्तान के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला (Photo Credit - @sigma__male_)

India vs Pakistan In Asian Mens Champions Trophy : खेल चाहे कोई भी हो भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार हर एक फैन को काफी बेसब्री से रहता है। दोनों ही देशों के फैंस इस मैच का काफी इंतजार करते हैं कि उन्हें एक बेहतरीन और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। अब फैंस की यह मुराद पूरी होने वाली है। एक बार फिर इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे और उनके बीच वही तगड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी। हालांकि इस बार मुकाबला क्रिकेट के मैदान में नहीं, बल्कि हॉकी के मैट पर होगा। दरअसल एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगीं।

चीन में एक बार फिर से एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम भी हिस्सा लेगी। टीम इंडिया कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में अपना पहला मैच 8 सितंबर को चीन के खिलाफ खेलेगी। चीन ही इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है और भारत का पहला मैच भी चीन के ही खिलाफ है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होगा मुकाबला

इसके बाद भारतीय हॉकी टीम जापान, मलेशिया, कोरिया और पाकिस्तान से भी मुकाबले खेलेगी। जापान के खिलाफ मुकाबला 9 सितंबर को होगा। वहीं मलेशिया के खिलाफ 11 सितंबर को मैच खेला जाएगा। कोरिया से टीम 12 सितंबर को भिड़ेगी और आखिर में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टीम इंडिया का सामना 14 सितंबर को होगा। इसके बाद सेमीफाइनल मैच 16 सितंबर को और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया है। जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, राजकुमार पाल और अभिषेक जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इनमें से कुछ खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस ओलंपिक के दौरान काफी अच्छा रहा था और इसी वजह से एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी इनसे काफी ज्यादा उम्मीदें रहेंगी। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम इस प्रकार है।

गोलकीपर : कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज करकेरा।

डिफेंडर्स : जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय और सुमित।

मिड फील्डर्स : राज कुमार पाल, नीलकंट शर्मा, विवेक सागर प्रसाद (उपकप्तान), मनप्रीत सिंह और मोहम्मद राहिल।

फॉरवर्ड : अभिषेक, सुखजीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह और गुरजोत सिंह।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now