Paris Olympics 2024 में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किसे मिली कितनी प्राइज मनी?

Sneha
 Paris Olympics 2024
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में मेडल जितने वाले एथलीट्स पर धनवर्षा हुई (Photo Credit-X @realmanubhaker/@manpreetpawar07/@Neeraj_chopra1)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का सफर 11 अगस्त 2024 को पूरा हो गया। ओलंपिक में इस बार भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें एक सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। पेरिस ओलंपिक में भारत एक भी गोल्ड मेडल नहीं पा सका। ऐसे में वह मेडल टैली में 71वें स्थान पर रहा। ओलंपिक में मेडल जीतना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है, जो हर किसी का पूरा नहीं होता है। इस भारत भी भारत के 117 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे, जिसमें 6 मेडल ही झोली में आए। ऐसे में हर किसी के दिमाग में यह सवाल है कि ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को कितनी प्राइज मनी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।

Ad

ओलंपिक मेडल जीतने पर क्या मिलता है?

आपको बता दें, भारत में युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 2019 में ऐलान किया था कि ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में गोल्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए, सिल्वर मेडल विजेताओं को 50 लाख रुपए और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को 30 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार भी अपने खिलाड़ियों के लिए अलग से ऐलान करती है। ऐसे में जानते हैं इस बार किस खिलाड़ी को कितना इनाम मिला है?

Ad

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हुए मालामाल

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता, जो ब्रॉन्ज मेडल था। इसके बाद निशानेबाजी में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। ऐसे में युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 30 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। वहीं, सरबजोत को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की नकद पुरस्कार योजना के तहत 22.5 लाख रुपए का चेक दिया है। इसके अलावा इन्हें राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरी का ऑफर भी मिला है लेकिन उन्होंने नौकरी करने से इंकार कर दिया है। स्वप्निल कुसाले भी शूटिंग की मेंस 50 मीटर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे, उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया है।

भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक में एक बार फिर दबदबा रहा। इंडियन हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत का ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन से मुकाबला हुआ। इंडिया ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। ऐसे में हॉकी इंडिया की ओर से टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए 15 लाख रुपए का कैश पुरस्कार मिला है। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 7.5 लाख दिए गए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने डिफेंडर अमित रोहिदास के लिए 4 करोड़ रुपए के पुरस्कार का ऐलान भी किया है। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने राज्य के खिलाड़ियों के लिए 1-1 करोड़ का ऐलान किया है। दूसरी ओर भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने इस बार सिल्वर मेडल जीता है, लेकिन उनके लिए अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है, रेसलर अमन सहरावत भी मेडल लेकर आए हैं, जिनके लिए ऐलान होना बाकी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications